May 23, 2024
कई लोग कारपेट एरिया और बिल्टअप एरिया का कैलकुलेशन नहीं समझ पाते हैं।
Credit: iStock
कारपेट एरिया का मतलब यह है कि खरीदार को फ्लैट में इस्तेमाल की कितनी जगह मिलेगी।
Credit: iStock
फ्लैट के अंदर दीवारों को छोड़कर जितना एरिया इस्तेमाल के लिए बचता है वह कारपेट एरिया कहलाता है।
Credit: iStock
फ्लैट के दीवारों को लेकर शामिल किए गए एरिया को बिल्टअप एरिया कहा जाता है।
Credit: iStock
बिल्टअप एरिया में फ्लैट का कारपेट एरिया और दीवारों के एरिया को शामिल किया जाता है।
Credit: iStock
आमतौर पर फ्लैट का कारपेट एरिया बिल्टअप एरिया 5 से 10 फीसदी तक कम होता है।
Credit: iStock
कारपेट एरिया, बिल्टअप एरिया के साथ कॉमन स्पेस को जोड़कर निकलने वाले एरिया को सुपर बिल्टअप एरिया कहा जाता है।
Credit: iStock
खरीदारों के बीच आम धारणा है कि समान साइज के सुपर एरिया के फ्लैट्स का कारपेट एरिया भी एक समान होता है।
Credit: iStock
लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है। कारपेट एरिया प्रोजेक्ट के लेआउट और लोडिंग पर निर्भर करता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स