May 21, 2024
कई लोगों को पहली बार लगता है कि इन्वर्टर AC को इन्वर्टर से भी चलाया जा सकता है।
Credit: iStock
लेकिन ऐसा संभव नहीं है। तो फिर इन्वर्टर AC का क्या मतलब होता है, आइए जान लेते हैं।
Credit: iStock
दरअअसल में AC में लिखे इन्वर्टर का मतलब उसमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी से है।
Credit: iStock
इन्वर्टर AC में करंट, कंप्रेसर और रोटर को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोलर लगाया जाता है।
Credit: iStock
इन्वर्टर AC में टेंपरेचर में बदलाव होने के साथ कूलिंग में बदलाव होता है। नॉन-इन्वर्टर AC में ऐसा नहीं होता।
Credit: iStock
मतलब यह कि जब कमरा ठंडा हो जाता है, तो इन्वर्टर AC का कंप्रेसर स्लो हो जाता है। इससे बिजली की खपत कम होती है।
Credit: iStock
बिजली की खपत कम होने से बिल कम आता है। नॉन इन्वर्टर AC 10-15% अधिक बिजली कंज्यूम करता है।
Credit: iStock
बता दें कि विंडो AC और Split AC दोनों ही इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स