इन्वर्टर पर तो चलता है नहीं, फिर नाम क्यों है इन्वर्टर AC

Rohit Ojha

May 21, 2024

इन्वर्टर AC

कई लोगों को पहली बार लगता है कि इन्वर्टर AC को इन्वर्टर से भी चलाया जा सकता है।

Credit: iStock

IPL FINAL LIVE SCORE

क्या है मतलब

लेकिन ऐसा संभव नहीं है। तो फिर इन्वर्टर AC का क्या मतलब होता है, आइए जान लेते हैं।

Credit: iStock

टेक्नोलॉजी

दरअअसल में AC में लिखे इन्वर्टर का मतलब उसमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी से है।

Credit: iStock

​कंट्रोलर

इन्वर्टर AC में करंट, कंप्रेसर और रोटर को कंट्रोल करने के लिए कंट्रोलर लगाया जाता है।

Credit: iStock

टेंपरेचर में बदलाव

इन्वर्टर AC में टेंपरेचर में बदलाव होने के साथ कूलिंग में बदलाव होता है। नॉन-इन्वर्टर AC में ऐसा नहीं होता।

Credit: iStock

AC का कंप्रेसर

मतलब यह कि जब कमरा ठंडा हो जाता है, तो इन्वर्टर AC का कंप्रेसर स्लो हो जाता है। इससे बिजली की खपत कम होती है।

Credit: iStock

बिजली की खपत

बिजली की खपत कम होने से बिल कम आता है। नॉन इन्वर्टर AC 10-15% अधिक बिजली कंज्यूम करता है।

Credit: iStock

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

बता दें कि विंडो AC और Split AC दोनों ही इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कब बाद बदल देना चाहिए इनवर्टर की बैटरी का पानी, ये 4 टिप्स आएंगे काम

ऐसी और स्टोरीज देखें