Nov 12, 2024

क्या होती है जॉब हॉपिंग, इसकी वजह से नौकरी मिलने में आ सकती है दिक्कत

Pawan Mishra

नौकरी नहीं है आसान

आजकल नौकरी मिलना बिलकुल आसान नहीं है और बड़ी कंपनियों में अप्लाई करते समय आपको बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।

Credit: iStock

आजकल है पॉपुलर

जॉब हॉपिंग आजकल बहुत ही पॉपुलर है। विशेष रूप से जेन जी (Gen Z) में इसका काफी प्रचलन है।

Credit: iStock

क्या होता है जॉब हॉपिंग

जब भी कोई व्यक्ति बहुत ही जल्दी जल्दी जॉब बदलता है तो इसे जॉब हॉपिंग के नाम से जाना जाता है।

Credit: iStock

6 महीने में

आजकल लोग बेहतर सैलरी और नए मौकों की तलाश में 6-6 महीने में ही नौकरी बदल लेते हैं।

Credit: iStock

CV में दिखता है

जब भी आप किसी नई जगह नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका CV/रिज्यूमे जरूर देखा जाता है।

Credit: iStock

नौकरी मिलने में दिक्कत

जॉब हॉपिंग की वजह से आपको नई नौकरी और खासकर बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलने में काफी दिक्कत हो सकती है।

Credit: iStock

नेगेटिव से पॉजिटिव तक

जल्दी जल्दी नौकरी बदलने को पहले नेगेटिव पॉइंट के तौर पर देखा जाता था पर अब ऐसा नहीं है।

Credit: iStock

क्यों बढ़ा चलन

नौकरी के बेहतर अवसर और बेहतर सैलरी की तलाश की वजह से जॉब हॉपिंग अब बहुत ही सामान्य बन चुकी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सफेद रंग से क्यों रंगे जाते हैं पेड़, वजह जान आप भी शुरू कर देंगे पुताई