ट्रेन के डिब्बे पर लगे M1/M2 का क्या है मतलब, जवाब जानने वाले के बचेंगे पैसे

Pawan Mishra

Jan 10, 2025

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं।

Credit: iStock

इस मामले में नंबर एक

रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या के मामले में भारतीय रेलवे दुनिया में पहले नंबर पर है।

Credit: iStock

अक्सर देखा होगा

अक्सर ट्रेनों में यात्रा के दौरान आपने M1 बोर्ड वाला कोच भी देखा होगा।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के डब्बे पर लगे इस M1 का क्या मतलब होता है?

Credit: iStock

ये है मतलब

ट्रेन के डिब्बे पर लगा M1 बोर्ड बताता है कि ट्रेन का यह कोच थर्ड इकॉनमी AC कोच है।

Credit: iStock

मिलती हैं ये सुविधाएं

थर्ड AC इकॉनमी कोच में आपको थर्ड AC वाली सारी सुविधाएं ही मिलती हैं जबकि इसका किराया कम होता है।

Credit: iStock

ज्यादा बर्थ

थर्ड AC इकॉनमी कोच में साइड अपर में 2 की जगह 3 बर्थ होते हैं और थर्ड AC जैसी प्राइवेसी नहीं होती।

Credit: iStock

बचेंगे पैसे

लेकिन अगर आपको किफायती कीमत पर AC का मजा लेना है तो आप थर्ड इकॉनमी AC कोच की टिकट ले सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना धूप सूख जायेंगे जूते, चमचामायेंगे नए जैसे, जब ऐसे करेंगे साफ

ऐसी और स्टोरीज देखें