Nov 6, 2024

प्रीमियम और टिकाऊ है PVC आधार, ये है घर बैठे बनवाने का आसान तरीका

Pawan Mishra

आधार है जरूरी

आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डॉक्यूमेंट में से एक है और हर छोटे-बड़े काम में इसकी जरूरत पड़ती ही है।

Credit: iStock

कई प्रकार का आधार

आधार कार्ड के कई प्रकार होते हैं और PVC आधार कार्ड भी इनमें से ही एक है।

Credit: iStock

प्रीमियम और टिकाऊ

PVC आधार कार्ड दिखने में ATM कार्ड जैसा ही होता है और यह आधार के अन्य प्रकारों से ज्यादा टिकाऊ और प्रीमियम लगता है।

Credit: iStock

लंबी लाइफ

आधार PVC, प्लास्टिक कार्ड पर बना होता है जिस वजह से यह कागज के प्रिंट वाले आधार से ज्यादा लंबे समय तक चलता है।

Credit: iStock

घर बैठे बनवाएं

आप बेहद आसानी से घर बैठे PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Credit: iStock

स्टेप 1

आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और यहां ‘माई आधार सेक्शन’ (My Aadhar Section) में जाना है।

Credit: iStock

स्टेप 2

इसके बाद आपको आर्डर PVC आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सेंड OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।

Credit: iStock

आखिरी स्टेप

इसके बाद फोन प् राए OTP को दर्ज कर 50 रुपये की फीस देनी होगी जिसके बाद आपका PVC आधार हफ्ते भर में घर पर आ जाएगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: गीजर बनाम हीटिंग रॉड, किससे पानी गर्म करके कम आएगा बिजली बिल