ट्रेन टिकट पर RSWL और CKWL वेटिंग क्या है, कैसे कंफर्म होती है सीट

Rohit Ojha

Aug 21, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं।

Credit: iStock

​रिजर्वेशन

रिजर्वेशन के एसी कोच या फिर स्लीपर कोच में यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलती हैं।

Credit: iStock

वेटिंग टिकट

जब टिकट की डिमांड होती है, तो ऐसे में रिजर्वेशन करवाने पर वेटिंग में टिकट मिलती है।

Credit: iStock

RSWL और CKWL

रेलवे में कई तरह की वेटिंग होती है, जिनमें RSWL और CKWL भी होती हैं।

Credit: iStock

​रोड साइड वेटिंग लिस्ट

RSWL वेटिंग लिस्ट का मतलब होता है रोड साइड वेटिंग लिस्ट। जब कोई पैसेंजर टिकट बुक करवाता है।

Credit: iStock

किसे मिलती है ये वेटिंग लिस्ट

जहां से ट्रेन चली थी उसके आसपास के रोड साइड वाले स्टेशनों के लिए जब बुकिंग करवाता है।

Credit: iStock

कंफर्म होने के चांस

तब यह वेटिंग लिस्ट दी जाती है, हालांकि इसमें टिकट कंफर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं।

Credit: iStock

​CKWL

CKWL वेटिंग लिस्ट में CK तत्काल कोटा का कोड होता है। ऐसे टिकट कंफर्म होने के चांस सबसे कम होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर जनरल कोच में बिना टिकट कर रहे यात्रा, पकड़े जाने पर कितना लगेगा फाइन

ऐसी और स्टोरीज देखें