Aug 21, 2024
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं।
Credit: iStock
रिजर्वेशन के एसी कोच या फिर स्लीपर कोच में यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलती हैं।
Credit: iStock
जब टिकट की डिमांड होती है, तो ऐसे में रिजर्वेशन करवाने पर वेटिंग में टिकट मिलती है।
Credit: iStock
रेलवे में कई तरह की वेटिंग होती है, जिनमें RSWL और CKWL भी होती हैं।
Credit: iStock
RSWL वेटिंग लिस्ट का मतलब होता है रोड साइड वेटिंग लिस्ट। जब कोई पैसेंजर टिकट बुक करवाता है।
Credit: iStock
जहां से ट्रेन चली थी उसके आसपास के रोड साइड वाले स्टेशनों के लिए जब बुकिंग करवाता है।
Credit: iStock
तब यह वेटिंग लिस्ट दी जाती है, हालांकि इसमें टिकट कंफर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं।
Credit: iStock
CKWL वेटिंग लिस्ट में CK तत्काल कोटा का कोड होता है। ऐसे टिकट कंफर्म होने के चांस सबसे कम होते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स