Jun 24, 2024
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच बारिश हुई है, जिससे उमस बढ़ गई है।
Credit: iStock
मौसम में नमी होने के चलते उमस होती है। इससे राहत के लिए एसी कारगर साबित होता है।
Credit: iStock
AC हवा की नमी को कम करने में मदद करता है और सूखी हवा प्रदान करता है।
Credit: iStock
ऐसे मौसम में AC से अजीब सी बदबू, पानी लीक होने जैसी दिक्कत आने लगती है।
Credit: iStock
कई बार लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर AC को कितने नंबर सेट करना सही होता है।
Credit: iStock
बारिश के मौसम में आप अपने AC को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट कर सकते हैं।
Credit: iStock
इस मौसम के लिए ये परफेक्ट टेम्परेचर है, और खास बात ये है कि इससे आपकी बिजली की बचत भी होगी।
Credit: iStock
जब आप एसी को 24, 25, या 26 पर चलाएंगे, तो इस टेम्परेचर तक पहुंचने में इसे ज्यादा समय नहीं लगेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स