उमस वाली गर्मी में कितने नंबर पर चलाएं AC, बिजली बिल भी कम आएगा

Rohit Ojha

Jun 24, 2024

उमस वाली गर्मी

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच बारिश हुई है, जिससे उमस बढ़ गई है।

Credit: iStock

एसी ही कारगर

मौसम में नमी होने के चलते उमस होती है। इससे राहत के लिए एसी कारगर साबित होता है।

Credit: iStock

​सूखी हवा

AC हवा की नमी को कम करने में मदद करता है और सूखी हवा प्रदान करता है।

Credit: iStock

एसी में समस्या

ऐसे मौसम में AC से अजीब सी बदबू, पानी लीक होने जैसी दिक्कत आने लगती है।

Credit: iStock

कितने नंबर चलाएं

कई बार लोगों के मन में ये सवाल आता है कि आखिर AC को कितने नंबर सेट करना सही होता है।

Credit: iStock

टेंपरेचर

बारिश के मौसम में आप अपने AC को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट कर सकते हैं।

Credit: iStock

बिजली की बचत

इस मौसम के लिए ये परफेक्ट टेम्परेचर है, और खास बात ये है कि इससे आपकी बिजली की बचत भी होगी।

Credit: iStock

फायदा

जब आप एसी को 24, 25, या 26 पर चलाएंगे, तो इस टेम्परेचर तक पहुंचने में इसे ज्यादा समय नहीं लगेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट में क्यों नहीं ले जा सकते हैं थर्मामीटर, जान लीजिए वजह

ऐसी और स्टोरीज देखें