घर में कहां रखना चाहिए फ्रिज? जानें सटीक जगह

Mar 20, 2025

घर में कहां रखना चाहिए फ्रिज? जानें सटीक जगह

Vishal Mathel
अब लगभग घरों में हर मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है।

​अब लगभग घरों में हर मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है।​

Credit: istock

लेकिन घर में कहां फ्रिज रखना चाहिए। यह जानना भी जरूरी है।

​लेकिन घर में कहां फ्रिज रखना चाहिए। यह जानना भी जरूरी है। ​

Credit: istock

समतल जगह पर रखें

​समतल जगह पर रखें​



​फ्रिज हमेशा समतल और मजबूत सतह पर रखें ताकि स्थिरता बनी रहे।


Credit: istock

​दीवार से दूरी​​



​फ्रिज को दीवार के पीछे और साइड से कम से कम 6 इंच की दूरी दें ताकि वेंटिलेशन सही हो।


Credit: istock

You may also like

सोना खरीदते समय ज्वैलर से जरूर पूछें ये ...
क्या AC के साथ चलाना चाहिए पंखा, जान लें...

​धूप और गर्मी से दूर​​



​फ्रिज को सीधी धूप, गैस चूल्हे या ओवन के पास न रखें, वरना कूलिंग प्रभावित होगी। और फ्रिज जल्दी खराब हो सकता है।


Credit: istock

​नमी वाली जगह से बचें​​



​फ्रिज को बाथरूम या बहुत नमी वाले स्थान के पास न रखें, इससे बिजली के झटके का खतरा हो सकता है।


Credit: istock

​वेंटिलेशन जरूरी है​



​बेहतर एयरफ्लो के लिए फ्रिज को बंद जगह में न रखें, जैसे कि छोटी अलमारी या टाइट कॉर्नर।


Credit: istock

​दरवाजे की आसान पहुंच​



​फ्रिज को ऐसी जगह पर रखें जहां फ्रिज का दरवाजा बिना किसी रुकावट के पूरी तरह खुल सके।


Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोना खरीदते समय ज्वैलर से जरूर पूछें ये 5 सवाल, नहीं होगी ठगी

ऐसी और स्टोरीज देखें