Mar 1, 2024

​ज्यादातर लोग गलत तरीके से करते हैं ब्रश, दांत चमकाने का ये है सही तरीका!

Pawan Mishra

ओरल हेल्थ

जब भी हम कुछ खाते-पीते हैं तो उससे हमारे मुंह में बैक्टीरिया रह जाते हैं और इनसे हमारे दांतों को ख़तरा होता है।

Credit: iStock

सही टूथब्रश

टूथब्रश कैसा भी हो, वह काम करेगा बस आपकी ब्रश करने की तकनीक अच्छी होनी चाहिए।

Credit: iStock

​सिर्फ 2 मिनट

गिनकर 2 मिनट ही ब्रश करना चाहिए और अपने मुंह के हिस्सों को बांटकर उन्हें तय समय के लिए ब्रश करें।

Credit: iStock

​सही एंगल

ब्रश का सही एंगल भी जरूरी है और आपको मसूड़ों की तरफ ब्रश के ब्रिसल्स रखकर ब्रश करना चाहिए।

Credit: iStock

इस तरह करें साफ

ब्रश के ब्रिसल्स का इस्तेमाल करते हुए छोटे-छोटे गोले बनाकर ब्रश करें और अपने ब्रश को मसूड़ों की तरफ रखकर गोले बनाएं।

Credit: iStock

​जेंटल रहें

ब्रश करते हुए जेंटल रहें और ब्रश को दबाकर इस्तेमाल न करें इससे आपके मसूड़ों में जख्म हो सकता है।

Credit: iStock

​2 मिनट बाद

ब्रश कर लेने के बाद अपना मुंह पानी से धो लें और अच्छी तरह पानी से मुंह को धुल लें।

Credit: iStock

​जरूरी है ये स्टेप

अंत में अपने मसूड़ों को जरूर देखें और मसूड़ों में नीचे की तरफ ध्यान से देखें कि सही से ब्रश हुआ है या नहीं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: लर्नर लाइसेंस लेकर सड़क पर न निकलें, अगर याद न हों ये बातें