Dec 27, 2024

ट्रेन के 3AC और 3E में किसका किराया कम, कहां मिलती हैं बेहतर सुविधाएं

Pawan Mishra

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं।

Credit: iStock

अक्सर देखा होगा

आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन में 3AC और 3E नाम के कोच लगे होते हैं।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के 3AC और 3E कोच में क्या अंतर होता है और किसका किराया कम और सुविधाएं बेहतर होती हैं?

Credit: iStock

पहले मतलब समझिये

ट्रेन के 3AC कोच का मतलब थर्ड AC कोच होता है जबकि 3E एक थर्ड इकॉनमी कोच होता है और 3E कोच में भी AC होता है।

Credit: iStock

किराया किसका कम?

किराए के मामले में 3E कोच आगे है और यह थर्ड AC के मुकाबले ज्यादा किफायती होता है।

Credit: iStock

कहां कितने बर्थ

जहां 3AC कोच में एक कम्पार्टमेंट में 8 बर्थ होते हैं वहीं 3E कोच में कुल 9 बर्थ होते हैं।

Credit: iStock

बेहतर AC

3AC कोच में आपको बेहतर AC सिस्टम ऑफर किया जाता है जबकि 3E कोच में आपको 3AC के मुकाबले कम क्षमता वाल AC मिलता है।

Credit: iStock

बेहतर प्राइवेसी

3AC कोच में आपको बेहतर सुविधाएं और प्राइवेसी मिलती है जबकि 3E में आपको कम सुविधाएं और कम प्राइवेसी मिलती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट में क्या होता है अंतर, पढ़े-लिखे भी हो जाते हैं कन्फ्यूज