Dec 27, 2024
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं।
Credit: iStock
आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन में 3AC और 3E नाम के कोच लगे होते हैं।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के 3AC और 3E कोच में क्या अंतर होता है और किसका किराया कम और सुविधाएं बेहतर होती हैं?
Credit: iStock
ट्रेन के 3AC कोच का मतलब थर्ड AC कोच होता है जबकि 3E एक थर्ड इकॉनमी कोच होता है और 3E कोच में भी AC होता है।
Credit: iStock
किराए के मामले में 3E कोच आगे है और यह थर्ड AC के मुकाबले ज्यादा किफायती होता है।
Credit: iStock
जहां 3AC कोच में एक कम्पार्टमेंट में 8 बर्थ होते हैं वहीं 3E कोच में कुल 9 बर्थ होते हैं।
Credit: iStock
3AC कोच में आपको बेहतर AC सिस्टम ऑफर किया जाता है जबकि 3E कोच में आपको 3AC के मुकाबले कम क्षमता वाल AC मिलता है।
Credit: iStock
3AC कोच में आपको बेहतर सुविधाएं और प्राइवेसी मिलती है जबकि 3E में आपको कम सुविधाएं और कम प्राइवेसी मिलती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More