Dec 19, 2024

मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में क्या होता है अंतर

Vishal Mathel

भारत में हर दिन करोड़ों लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं।

Credit: istock

आपने ट्रेन में सफर किया होगा, लेकिन क्या आपको मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट में अंतर पता है

Credit: istock

मेल, पैसेंजर, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन के बीच सबसे बड़ा अंतर उनकी स्पीड होती है।

Credit: istock

मेल ट्रेन

मेल ट्रेन प्रमुख स्टेशनों पर रुकती हैं, लेकिन छोटे स्टेशनों पर भी इनका स्टॉप हो सकता है। इनकी स्पीड भी काफी कम होती है। इनकी स्पीड करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।

Credit: istock

पैसेंजर ट्रेन

छोटे शहरों और गांवों को जोड़ने के लिए चलाई जाती हैं। यह सबसे धीमी गति की होती हैं और प्रत्येक स्टेशन (छोटे-बड़े) पर रुकती हैं। इनकी औसत स्पीड 35.1 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।

Credit: istock

एक्सप्रेस ट्रेन

यह प्रमुख स्टेशनों पर रुकती हैं और छोटे स्टेशन पर स्टॉप कम होता है। इनकी स्पीड 50-55 KM प्रति घंटा होती है।

Credit: istock

सुपरफास्ट ट्रेन

यह बहुत सीमित स्टेशनों पर रुकती हैं और इनकी स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे ज्यादा हो सकती है। इनका किराया भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों से ज्यादा होता है।

Credit: istock

भारत की सबसे फास्ट ट्रेन

भारत की सबसे फास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: महाकुंभ में खो जाए इंसान तो तुरंत करें ये काम, चिंता होगी खत्म