वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट में क्या होता है अंतर, पढ़े-लिखे भी हो जाते हैं कन्फ्यूज

Pawan Mishra

Dec 27, 2024

एक जगह, तीन नाम?

वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट जैसे शब्दों का इस्तेमाल हम रोजाना के जीवन में करते हैं और ये तीन अलग-अलग शब्द एक ही जगह के लिए इस्तेमाल होते हैं।

Credit: iStock

नहीं पता होता फर्क

आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन काफी पढ़े लिखे और जाने-माने लोगों को भी इन तीनों के बीच मौजूद अंतर का पता नहीं होता।

Credit: iStock

सही शब्द सही जगह

आपको जान लेना चाहिए कि किस जगह को बाथरूम, किस वॉशरूम और किस जगह को टॉयलेट कहा जाता है।

Credit: iStock

बाथरूम

बाथरूम बहुत ही आम शब्द है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर घरों में मौजूद ऐसे जगह के लिए होता है जहां नहाने की सुविधाओं के साथ-साथ टॉयलेट सीट भी होती है।

Credit: iStock

अलग-अलग

हालांकि यह जरूरी नहीं है कि बाथरूम में टॉयलेट सीट भी हो, कई लोग इन्हें अलग-अलग भी रखते हैं।

Credit: iStock

वॉशरूम

वॉशरूम वो जगह है जहां टॉयलेट सीट और सिंक दोनों होते हैं लेकिन यहां नहाने और कपड़े बदलने की सुविधा नहीं होती है।

Credit: iStock

टॉयलेट

वहीं सिर्फ टॉयलेट उस जगह के लिए इस्तेमाल होता है जहां सिर्फ टॉयलेट सीट होती है और यहां हाथ धोने की सुविधा भी नहीं होती है।

Credit: iStock

रेस्टरूम भी जान लीजिये

रेस्टरूम शब्द अब काफी पॉपुलर हो रहा है। यह शब्द अमेरिकी शब्द है और इसका मतलब भी वॉशरूम ही होता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या ट्रेन में पालतू डॉग ले जा सकते हैं? सफर से पहले जान लें IRCTC के नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें