Dec 27, 2024
वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट जैसे शब्दों का इस्तेमाल हम रोजाना के जीवन में करते हैं और ये तीन अलग-अलग शब्द एक ही जगह के लिए इस्तेमाल होते हैं।
Credit: iStock
आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन काफी पढ़े लिखे और जाने-माने लोगों को भी इन तीनों के बीच मौजूद अंतर का पता नहीं होता।
Credit: iStock
आपको जान लेना चाहिए कि किस जगह को बाथरूम, किस वॉशरूम और किस जगह को टॉयलेट कहा जाता है।
Credit: iStock
बाथरूम बहुत ही आम शब्द है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर घरों में मौजूद ऐसे जगह के लिए होता है जहां नहाने की सुविधाओं के साथ-साथ टॉयलेट सीट भी होती है।
Credit: iStock
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि बाथरूम में टॉयलेट सीट भी हो, कई लोग इन्हें अलग-अलग भी रखते हैं।
Credit: iStock
वॉशरूम वो जगह है जहां टॉयलेट सीट और सिंक दोनों होते हैं लेकिन यहां नहाने और कपड़े बदलने की सुविधा नहीं होती है।
Credit: iStock
वहीं सिर्फ टॉयलेट उस जगह के लिए इस्तेमाल होता है जहां सिर्फ टॉयलेट सीट होती है और यहां हाथ धोने की सुविधा भी नहीं होती है।
Credit: iStock
रेस्टरूम शब्द अब काफी पॉपुलर हो रहा है। यह शब्द अमेरिकी शब्द है और इसका मतलब भी वॉशरूम ही होता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स