Mar 5, 2023

क्या होती है पानी के बोतल की एक्सपायरी डेट

Aditya Singh

पानी के बोतल की एक्सपायरी

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, क्या पानी के बोतल की एक्सपायरी डेट होती है।

Credit: istock

बोतल की भी एक्सपायरी?

आपको बता दें खाने पीने की चीजों के साथ पानी के बोतल की भी एक्सपायरी डेट होती है।

Credit: istock

प्लास्टिक से होता है एक्सपायरी का संबंध

बोतल पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है। बता दें इस एक्सपायरी डेट का संबंध प्लास्टिक के बोतल से होता है।

Credit: istock

पानी में घुलने लगता है प्लास्टिक

एक्सपर्ट्स की मानें तो प्लास्टिक धीरे धीरे पानी में घुलने लगता है, जिससे पानी जहरीला हो जाता है।

Credit: istock

कब तक होती है एक्सपायरी

एक पानी के बोतल पर कम से कम 1 से 2 साल तक की एक्सपायरी डेट लिखी होती है।

Credit: istock

सिंगल यूज करें

बता दें पानी के बोतल को सिंगल यूज करना चाहिए। कई बार लोग इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं।

Credit: istock

यहां ना रखें

गर्मी के कारण प्लास्टिक में केमिकल बॉन्ड टूटने लगता है और यह धीरे धीरे पानी में घुलने लगता है, जो काफी नुकसानदेह होता है।

Credit: istock

सावधान

ऐसे में यदि आप भी पानी की बोतल लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं।

Credit: istock

ठंडी या नॉर्मल जगह पर रखें

साथ ही ध्यान रहे जब भी आप बोतल में पानी रखते हैं, तो इसे किसी ठंडी या नॉर्मल जगह पर रखें। गर्मी में बोतल के पिघलने का डर रहता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: एक मिस्ड कॉल से जानें कितना आपका बिजली का बिल, देखें स्टेप बाय स्टेप