Mar 5, 2023
अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, क्या पानी के बोतल की एक्सपायरी डेट होती है।
Credit: istock
आपको बता दें खाने पीने की चीजों के साथ पानी के बोतल की भी एक्सपायरी डेट होती है।
Credit: istock
बोतल पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है। बता दें इस एक्सपायरी डेट का संबंध प्लास्टिक के बोतल से होता है।
Credit: istock
एक्सपर्ट्स की मानें तो प्लास्टिक धीरे धीरे पानी में घुलने लगता है, जिससे पानी जहरीला हो जाता है।
Credit: istock
एक पानी के बोतल पर कम से कम 1 से 2 साल तक की एक्सपायरी डेट लिखी होती है।
Credit: istock
बता दें पानी के बोतल को सिंगल यूज करना चाहिए। कई बार लोग इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं।
Credit: istock
गर्मी के कारण प्लास्टिक में केमिकल बॉन्ड टूटने लगता है और यह धीरे धीरे पानी में घुलने लगता है, जो काफी नुकसानदेह होता है।
Credit: istock
ऐसे में यदि आप भी पानी की बोतल लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं।
Credit: istock
साथ ही ध्यान रहे जब भी आप बोतल में पानी रखते हैं, तो इसे किसी ठंडी या नॉर्मल जगह पर रखें। गर्मी में बोतल के पिघलने का डर रहता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More