Nov 28, 2024

आधार कार्ड अपडेट करवाने में, किस चीज की कितनी लगती है फीस

Pawan Mishra

आधार कार्ड

आधार कार्ड भारत में मौजूद सबसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स में से एक है और इसके बिना आप बैंक अकाउंट भी नहीं खुलवा सकते।

Credit: Times-Now-Digital

अपडेट की जरूरत

10 साल पुराने आधार को अपडेट करवाना जरूरी हो जाता है और साथ ही अगर आपने नंबर या एड्रेस बदल लिया है तो आधार अपडेट करवा लेना चाहिए।

Credit: Times-Now-Digital

गलती सुधारें

वहीं अगर आपके आधार कार्ड में फोन नंबर, नाम या एड्रेस की गलत जानकारी दर्ज हो गई है तो इसे भी आप अपडेट के जरिये सुधार सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार अपडेट के तहत कौन सी जानकारी अपडेट करवाने पर कितने पैसे देने पड़ते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

जान लीजिये

आज हम आपको आधार कार्ड अपडेट से संबंधित फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: Times-Now-Digital

बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक

आधार कार्ड में फोटो, फिंगरप्रिंट जैसी बायोमेट्रिक और एड्रेस, फोन नंबर और नाम जैसी डेमोग्राफिक जानकारी भी होती है।

Credit: Times-Now-Digital

बायोमेट्रिक जानकारी

किसी भी प्रकार की बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट करवाने के लिए आपको 100 रुपये की फीस देनी होती है।

Credit: Times-Now-Digital

डेमोग्राफिक अपडेट

वहीं अगर आप डेमोग्राफिक से संबंधित कोई भी जानकारी अपडेट करवा रहे हैं तो आपको 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सबसे कम कीमत में ऐसे बुक करें OLA-UBER-Rapido, एक्सपर्ट भी नहीं जानते तरीका