Jan 24, 2024
दुनिया भर में फेमस नोकिया और कोलगेट के पहले प्रोडक्ट के बारे में शायद बेहद कम लोग ही जानते हैं।
Credit: iStock
नोकिया की शुरुआत पेपर मिल कंपनी से हुई थी। इसके बाद कंपनी ने मोबाइल फोन बनाकर अपना परचम लहराया।
Credit: iStock
नोकिया कंपनी जिस प्रोडक्ट से आम भारतीयों के घरों तक पहुंची, वो था मोबाइल फोन।
Credit: iStock
लेकिन कंपनी का पहला प्रोडक्ट मोबाइल फोन नहीं था। कंपनी जब शुरू हुई थी, तब ये टॉयलेट पेपर बनाती थी।
Credit: iStock
देश में टूथपेस्ट का पॉपुलर ब्रांड कोलगेट शुरुआत में साबुन और मोमबत्ती बनाती थी।
Credit: iStock
कोलगेट अमेरिकी कंपनी है, जो फिलहाल टूथपेस्ट, टूथब्रश, माउथवॉश और डेंटल फ्लॉस जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है।
Credit: iStock
कंपनी ने माउथ क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री पहली बार साल 1873 में शुरू की थी। कोलगेट टूथपेस्ट तब कांच के जार में बेचा जाता है।
Credit: iStock
1950 के दशक में कोलगेट का 'इट क्लीन्स योर ब्रीथ व्हाइल इट क्लीन्स योर टीथ' स्लोगन खूब फेमस हुआ।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स