Apr 29, 2024

ATM का पूरा नाम जानते हैं आप, आखिर कैसे बनी थी नोटों वाली यह मशीन

Rohit Ojha

एटीएम से कैश

जब भी हमें कैश की जरूरत पड़ती है हम एटीएम से निकाल सकते हैं।

Credit: iStock

एटीएम का पूरा नाम

एटीएम का पूरा नाम ऑटोमेटेड टेलर मशीन है। एटीएम एक कम्प्यूटरीकृत उपकरण है।

Credit: iStock

अलग-अलग नाम

एटीएम को अलग-अलग देशों में कई नामों से जाना जाता है। यूनाइटेड किंगडम में कैश प्वाइंट कहा जाता है।

Credit: iStock

​मनी मशीन

ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में इसे मनी मशीन कहते हैं। भारत यानी अपने देश में इसे एटीएम मशीन ही कहा जाता है

Credit: iStock

ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन

जानकारी के अनुसार, पहली ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन का निर्माण अमेरिकी बिजनेसमैन लुथर सिमजियन ने वर्ष 1939 में किया था।

Credit: iStock

हटा दिया गया था

हालांकि ग्राहकों द्वारा उस मशीन को स्वीकार नहीं किया गया था। जिस कारण उसे हटा दिया गया था।

Credit: iStock

केमिकल बैंक ब्रांच

इसके अलावा अमेरिका में डोनाल्ड वेजेल द्वारा शुरुआती ऑटोमेटेड बैंकिंग मशीन सितंबर 1969 केमिकल बैंक के ब्रांच में लगाई गई थी।

Credit: iStock

पहला एटीएम

वहीं कैश निकालने वाला पहला एटीएम 27 जून 1967 को लंदन के बारक्लेज बैंक में लगाया गया था।

Credit: iStock

भारत में पहला एटीएम

भारत में पहली बार एटीएम सर्विस की शुरुआत 1987 में हुई थी, जब एचएसबीसी ने इस मशीन को मुंबई में लगाया था।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सोने के लिए कितना होना चाहिए AC का टेंपरेचर, हमेशा इस चीज का रखें ध्यान