कितनी होती है फ्लैट की लाइफ? इन तरीकों से दशकों तक रहेगा मजबूत

कितनी होती है फ्लैट की लाइफ? इन तरीकों से दशकों तक रहेगा मजबूत

Kashid Hussain

Apr 13, 2025

​ फ्लैट खरीदते हैं​

​​ फ्लैट खरीदते हैं​​

भारत में लोग किफायती होने की वजह से फ्लैट खरीदते हैं, क्योंकि जमीन से घर बनाना काफी महंगा है

Credit: Meta AI/iStock

​अनुमानित लाइफ 30-50 साल​

​​अनुमानित लाइफ 30-50 साल​​

फ्लैट की एवरेज अनुमानित लाइफ 30-50 साल मानी जाती है। उसके बाद इसे फिर से बनाने की जरूरत पड़ सकती है

Credit: Meta AI/iStock

​कंस्ट्रक्शन क्वालिटी और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल ​

​​कंस्ट्रक्शन क्वालिटी और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल ​​

फ्लैट की लाइफ कई चीजों पर निर्भर है, जिनमें कंस्ट्रक्शन क्वालिटी और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल (सीमेंट-स्टील आदि) की क्वालिटी शामिल हैं

Credit: Meta AI/iStock

​​फ्लैट की दीवारों को नुकसान ​​

रेगुलर मैंटेनेंस, जैसे पेंटिंग और मरम्मत, फ्लैट की लाइफ को बढ़ा सकती है। वहीं जलवायु (जैसे नमी और तापमान) भी फ्लैट की दीवारों को नुकसान पहुंचाती हैं

Credit: Meta AI/iStock

You may also like

24 कैरेट गोल्ड का कितना होता है वजन, ठगी...
Tatkal टिकट बुकिंग का समय बदला? IRCTC ने...

​​नींव की मजबूती​​

नींव की मजबूती और मिट्टी भी फ्लैट के टिकाऊपन को तय करते हैं। प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल सिस्टम की हालत लंबे समय तक फ्लैट के यूज को प्रभावित करती है

Credit: Meta AI/iStock

​​डिजाइन और स्ट्रक्चरल स्टैबिलिटी​​

घर के डिजाइन और स्ट्रक्चरल स्टैबिलिटी भी फ्लैट की लाइफ में अहम भूमिका निभाते हैं

Credit: Meta AI/iStock

​​प्रदूषण और जंग​​

आस-पास के प्रदूषण और जंग का लेवल भी दीवारों और सतहों को खराब करता है। उससे घर को बचाएं

Credit: Meta AI/iStock

​​भारी सामान का उपयोग​​

रहने वालों का व्यवहार, जैसे भारी सामान का उपयोग, फ्लैट की आयु कम कर सकता है

Credit: Meta AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 24 कैरेट गोल्ड का कितना होता है वजन, ठगी से बचने के लिए जरूर जानें