May 28, 2024
इस समय देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और घरों में खूब एसी चल रहे हैं।
Credit: iStock
इस गर्मी से राहत पाने के लिए एसी खरीदने जा रहे हैं, तो विंडो और स्प्लिट AC की लाइफ जान लीजिए।
Credit: iStock
किसी भी विंडो AC की औसत लाइफ 8 से 10 साल होती है। यानी 10 साल तक यह चल सकता है।
Credit: iStock
अगर स्प्लिट AC की बात करें, तो यह 10 से 15 साल तक चल सकता है। इसकी लाइफ इतनी होती है।
Credit: iStock
विंडो एसी छोटे रूम या कम स्पेस वाल जगह के लिए बेहतर होते हैं। ये खिड़की में आसानी से फिट हो जाता है।
Credit: iStock
स्प्लिट AC दो भागों में होता है, जिसमें पहला ब्लोअर यूनिट और दूसरा कंप्रेसर यूनिट होता है।
Credit: iStock
कंप्रेसर को रूम के बाहर रखा जाता है और ब्लोअर को कमरे के अंदर रखा जाता है।
Credit: iStock
विंडो एसी में अक्सर स्प्लिट एसी की तुलना में कम कूलिंग कैपेसिटी होती है।
Credit: iStock
विंडो एयर कंडीशनर की तुलना में स्प्लिट एयर कंडीशनर अधिक एनर्जी एफिशिएंट होते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स