विंडो और स्पिल्ट एसी की कितनी होती है लाइफ, खरीदने से पहले जान लीजिए

Rohit Ojha

May 28, 2024

एसी का इस्तेमाल

इस समय देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और घरों में खूब एसी चल रहे हैं।

Credit: iStock

एसी की लाइफ

इस गर्मी से राहत पाने के लिए एसी खरीदने जा रहे हैं, तो विंडो और स्प्लिट AC की लाइफ जान लीजिए।

Credit: iStock

​विंडो AC

किसी भी विंडो AC की औसत लाइफ 8 से 10 साल होती है। यानी 10 साल तक यह चल सकता है।

Credit: iStock

स्प्लिट AC

अगर स्प्लिट AC की बात करें, तो यह 10 से 15 साल तक चल सकता है। इसकी लाइफ इतनी होती है।

Credit: iStock

कम स्पेस के लिए बेहतर

विंडो एसी छोटे रूम या कम स्पेस वाल जगह के लिए बेहतर होते हैं। ये खिड़की में आसानी से फिट हो जाता है।

Credit: iStock

स्प्लिट AC का यूनिट

स्प्लिट AC दो भागों में होता है, जिसमें पहला ब्लोअर यूनिट और दूसरा कंप्रेसर यूनिट होता है।

Credit: iStock

कंप्रेसर

कंप्रेसर को रूम के बाहर रखा जाता है और ब्लोअर को कमरे के अंदर रखा जाता है।

Credit: iStock

कूलिंग कैपेसिटी

विंडो एसी में अक्सर स्प्लिट एसी की तुलना में कम कूलिंग कैपेसिटी होती है।

Credit: iStock

एनर्जी एफिशिएंट

विंडो एयर कंडीशनर की तुलना में स्प्लिट एयर कंडीशनर अधिक एनर्जी एफिशिएंट होते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट में सीट बेल्ट बांधना क्यों है जरूरी, नहीं लगाने पर क्या हो सकती है कार्रवाई

ऐसी और स्टोरीज देखें