Oct 25, 2024

बिजली मीटर में ब्लिंक होती लाइट का क्या है मतलब, इसकी तेज रफ्तार है चेतावनी

Pawan Mishra

बिजली मीटर

अधिकतर घरों में बिजली की खपत को मापने के लिए मीटर लगाए गए होते हैं।

Credit: iStock

जलती-बुझती लाइट

इन मीटरों में एक हरे या लाल रंग की लाइट होती है जो जलती और बुझती, यानी ब्लिंक होती रहती है।

Credit: iStock

सोचा है?

क्या आपने कभी सोचा है कि लगातार ब्लिंक होने वाली इस लाइट का क्या मतलब होता है?

Credit: iStock

आज जान लीजिये

अधिकतर लोगों को इस बारे में नहीं पता होता। अगर मीटर में मौजूद यह लाइट तेजी से ब्लिंक हो रही है तो यह एक चेतावनी है।

Credit: iStock

ब्लिंक होने का मतलब

मीटर में ब्लिंक होने वाली यह लाइट बिजली की खपत को दर्शाती है। अगर यह लाइट ब्लिंक न हो तो मतलब बिजली की खपत नहीं हो रही है।

Credit: iStock

पावर कंट्रोल स्विच

अगर घर के लिए तय लोड से ज्यादा लोड मीटर पर पड़ता है तो इस स्विच का इस्तेमाल किया जाता है और इसका इस्तेमाल होने के बाद भी लाइट ब्लिंक होना बंद हो जाती है।

Credit: iStock

तेजी से ब्लिंक

कभी-कभी यह लाइट बहुत तेजी से ब्लिंक होती है जिसका मतलब होता है कि बिजली की अधिक खपत हो रही है।

Credit: iStock

समझ लीजिये

इसीलिए अगर आपके बिजली मीटर की लाइट तेजी से ब्लिंक हो रही है तो समझ जाईये कि खपत बहुत ज्यादा है और मीटर पर लोड बढ़ रहा है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन इंजन के टैंक में कितना आता है डीजल, माइलेज सुनकर उड़ जाएंगे होश