Jan 9, 2025
घर खरीदने से पहले जान लें RTM का मतलब, नहीं करना पड़ेगा इंतजार
Vishal Mathel
खुद का घर या फ्लैट खरीदना हर किसी का सपना होता है।
Credit: istock
घर या फ्लैट खरीदने या तलाशने के दौरान आप RTM शब्द कई बार सुनेंगे।
Credit: istock
RTM का मतलब रेडी टू मूव (Ready-to-Move) होता है।
Credit: istock
यह ऐसे घर या फ्लैट होते हैं जो पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और तुरंत शिफ्ट किया जा सकता है।
Credit: istock
RTM घर में वेटिंग पीरियड नहीं होता। यह रेंट पर जाने या तुरंत शिफ्टिंग के लिए सही है।
Credit: istock
इसमें रेंट और EMI का डबल खर्च उठाने की परेशानी नहीं होती।
Credit: istock
इसे आप खरीदने से पहले देख सकते हैं, इसकी कीमत अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी से ज्यादा होती है
Credit: istock
इसमें EMI और रेंट का डबल खर्च नहीं उठाना पड़ता। यह इंवेस्टर्स के लिए भी सेफ ऑप्शन होता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सावधान! नकली दवाई तो नहीं खरीद रहे आप, चुटकियों में ऐसे लगाएं पता
ऐसी और स्टोरीज देखें