Dec 21, 2024
पोछा लगाते समय कुछ सामान्य गलतियां होती हैं जो सफाई को प्रभावित कर सकती हैं और फर्श को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।
Credit: istock
इन्हें ध्यान में रखते हुए आप बेहतर और प्रभावी सफाई कर सकते हैं। यहां हम उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो पोछा लगाते समय नहीं करनी चाहिए।
Credit: istock
पानी को बार-बार न बदलने से गंदगी और बैक्टीरिया पूरे फर्श पर फैल सकते हैं। ऐसे में पानी को नियमित रूप से बदलना चाहिए, खासकर अगर फर्श बहुत गंदा है।
Credit: istock
पोछे को पर्याप्त निचोड़े बिना फर्श पर लगाना, दाग और फिसलन का कारण बन सकता है।
Credit: istock
सफाई के घोल में जरूरत से ज्यादा क्लीनर डालना फर्श पर चिपचिपापन छोड़ सकता है। जरूरत के हिसाब से फ्लोर क्लीनर का उपयोग करें और अधिक मात्रा से बचें।
Credit: istock
बिना किसी क्रम के पोछा लगाना फर्श पर धब्बे रह सकते हैं। फर्श को व्यवस्थित तरीके से "S" या "8" आकार में साफ करें।
Credit: istock
पोछा लगाने के तुरंत बाद फर्श पर चलना सही तरीका नहीं है। पोछे के बाद कमरे को खुला रखें और सूखने का समय दें।
Credit: istock
पोछा लगाने से पहले झाड़ू या वैक्यूम क्लीनर से धूल साफ करना चाहिए ताकि फर्श पर दाग न बनें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More