Apr 24, 2024
सड़क पर आपने देखा होगा कि किनारे पीले रंग के ब्लिंकर लाइट लगे होते हैं।
Credit: iStock
इन लाइटों के जरिए ही रात के वक्त वाहन चलाने वाले ड्राइवर को सड़क को लेकर जानकारी मिलती है।
Credit: iStock
दरअसल, इसे स्टड रिफ्लेक्टर लाइट कहते हैं। इस रिफ्लेक्टर का असल काम रात का होता है।
Credit: iStock
कोहरे के समय सड़क का दायरा पता लगाने के लिए भी लोग सफेद पट्टी और रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
दो तरह के रिफ्लेक्टर्स होते हैं। एक को एक्टिव रिफ्लेक्टर्स और दूसरे को पैसिव रिफ्लेक्टर्स कहा जाता है।
Credit: iStock
एक रिफ्लेक्टर्स में सिर्फ रेडियम की वजह से लाइट दिखाई देती है, जबकि एक में लाइट के लिए LED लगी होती है।
Credit: iStock
सड़क पर दिखने वाली ये लाइट्स सस्ते लगते हैं, लेकिन क्वालिटी और मजबूती के आधार पर इनकी कीमत तय होती है।
Credit: iStock
इनकी कीमत 300 रुपये से शुरू होकर 1100 रुपये तक है। दाम का फर्क रिफ्लेक्टर्स की लाइट और मजबूती पर निर्भर करता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स