Oct 30, 2024
कई बार RAC और वेटिंग लिस्ट के कारण आपको रेलवे टिकट कैंसिल करनी पड़ती है। टिकट कैंसिल करने पर आपको कैंसिलेशन चार्ज देना होता है बाकी पैसा रिफंड हो जाता है।
Credit: istock
यदि आप भी ट्रेन टिकट कैंसिल कर रहे हैं तो आपको कैंसिलेशन चार्ज के बारे में जानकारी होना चाहिए। ताकि आप अपना कम नुकसान कराएं।
Credit: istock
ट्रेन के रवाना होने से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2S) का टिकट कैंसिल करने पर 60 रुपये प्रति यात्री, स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये की कटौती की जाती है।
Credit: istock
एसी चेयर कार और थर्ड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 180 रुपये (+GST) का चार्ज काटा जाता है वहीं सेकंड एसी टिकट को कैंसिल करने पर 200 रुपये (+GST), फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास पर 240 रुपये (+GST) का कैंसिलेशन चार्ज लगता है।
Credit: istock
अगर आप यात्रा शुरू होने से 48 घंटे से कम और 12 घंटे पहले तक अपने कन्फर्म टिकट को कैंसिल करते हैं तो आपसे कुल टिकट कीमत का 25% चार्ज (+GST) लिया जाएगा।
Credit: istock
अगर आप ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 12 घंटे से कम और ट्रेन के खुलने के 4 घंटे पहले तक कन्फर्म टिकट कैंसिल करते हैं तो आपका 50% पैसा काटा जाएगा।
Credit: istock
वहीं यदि आप ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं कराते हैं तो आपको इसके लिए कोई बी रिफंड नहीं मिलेगा।
Credit: istock
यदि आपका टिकट RAC और वेटिंग लिस्ट में है और आप ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो स्लीपर क्लास में 60 रुपए कैंसिलेशन चार्ज लगेगा। वहीं AC क्लास में 65 रुपए की कटौती होगी। बाकी पैसा रिफंड हो जाएगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More