Nov 27, 2024

गैस सिलेंडर के साथ भूलकर न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा हादसा

Vishal Mathel

गैस सिलेंडर के साथ लापरवाही हो सकती है खतरनाक

हर रसोई में आपको गैस सिलेंडर देखने मिल जाता है। लेकिन यह जरूरी काफी खतरनाक भी है।

Credit: istock

जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही

गैस सिलेंडर के साथ जरा सी लापरवाही और चूक जानलेवा साबित हो सकती है।

Credit: istock

लीकेज का रखें ध्यान

​गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते समय लीकेज का बेहद ध्यान रखें। अगर गैस की गंध महसूस हो, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।​

Credit: istock

ऐसे करें पता

लीक का पता लगाने के लिए साबुन और पानी का घोल बनाकर सिलेंडर और पाइप पर लगाएं। जहां बुलबुले बनते हैं, वहां लीक हो सकता है।

Credit: istock

ये कभी न करें

कभी भी लीक की जांच के लिए माचिस या लाइटर का उपयोग न करें। वहीं गैस सिलेंडर का रेगुलेटर तुरंत बंद करें।

Credit: istock

ये भी है कारगर तरीका

कमरे की खिड़कियां और दरवाजे तुरंत खोल दें ताकि गैस बाहर निकल सके। पंखा या एग्जॉस्ट फैन न चलाएं। सिलेंडर को हवादार जगह पर ले जाएं अगर संभव हो।

Credit: istock

एक्सपर्ट की मदद लें

गैस एजेंसी पर कॉल करके डिलीवरी बॉय या एक्सपर्ट को बुलाएं। डिलीवरी बॉय के पास मशीन होती है, जिससे वह लीकेज चेक करते हैं।

Credit: istock

मेंटेनेंस है बहुत जरूरी

सिलेंडर, रेगुलेटर और पाइप की समय-समय पर जांच कराएं। पुराने या खराब हो चुके उपकरणों को बदल दें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: सरकार 450 रुपये में दे रही गैस सिलेंडर, ऐसे मिलेगा फायदा