Jan 8, 2025

इलेक्ट्रिक केटल के साथ कभी न करें ये 5 गलतियां, हो सकता है हादसा

Vishal Mathel

सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक केटल का खूब इस्तेमाल होता है।

Credit: istock

लेकिन हादसों से बचने के लिए इलेक्ट्रिक केटल के साथ यह 5 गलतियां कभी भी नहीं करना चाहिए।

Credit: istock

जरूरत से ज्यादा पानी भरना

क्षमता से अधिक पानी भरने पर उबलते समय पानी के बाहर गिरने का खतरा रहता है। यह शॉर्ट सर्किट या जलने जैसे हादसों का कारण बन सकता है।

Credit: istock

सूखी केटल चालू करना (ड्राई हीटिंग)

बिना पानी के केटल चालू करने से हीटिंग एलिमेंट खराब हो सकता है। इससे आग लगने या केटल के फटने का जोखिम बढ़ जाता है।

Credit: istock

नॉन-कम्पैटिबल लिक्विड उबालना

केवल पानी के लिए डिजाइन किए गए केटल में दूध, तेल, या अन्य तरल पदार्थ उबालने की कोशिश करना सही नहीं होता। यह केटल के अंदर गंदगी जमा कर सकता है।

Credit: istock

गीले हाथों से इस्तेमाल

गीले हाथों से केटल का प्लग लगाना या स्विच ऑन करना सही तरीका नहीं है। इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा रहता है।

Credit: istock

बिजली की केबल पर ध्यान न देना

केबल को मोड़कर या खिंचाव में रखना, या पानी के संपर्क में आने देना भी लापरवाही है। इससे शॉर्ट सर्किट, स्पार्किंग, या आग लग सकती है।

Credit: istock

सफाई में लापरवाही करना

केटल को समय समय पर अंदर से साफ करते रहना चाहिए। यह हीटिंग क्षमता को कम कर सकता है और केटल को जल्दी खराब कर सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: जीरो बैलेंस के बाद भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें UPI का यह खास फीचर