Dec 2, 2024
Credit: istock
Credit: istock
ये दोनों ही जवाब गलत हैं क्योंकि हेलीकॉप्टर में पेट्रोल और डीजल दोनों का ही इस्तेमाल नहीं होता है।
Credit: istock
हेलीकॉप्टर या किसी भी जेट में खास तरह का जेट फ्यूल डाला जाता है। इस फ्यूल को एविएशन टरबाइन फ्यूल ATF या एविएशन केरोसिन कहा जाता है।
Credit: istock
यह तेल खासतौर पर उड़ान के लिए डिजाइन किए गए इंजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है।
Credit: istock
पेट्रोल और डीजल में वह ऊर्जा घनत्व नहीं होता जो एविएशन फ्यूल में होता है। डीजल या पेट्रोल हेलीकॉप्टर इंजन को इतनी पावर नहीं दे पाएंगे के वह उड़ पाए।
Credit: istock
एविएशन फ्यूल की फ्रीजिंग पॉइंट और फ्लैश पॉइंट बेहतर होते हैं, जिससे यह उंचाई और विभिन्न तापमानों पर स्थिर रहता है।
Credit: istock
इस फ्यूल की कीमत की बात करें तो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर अलग-अलग कीमत होती है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More