Dec 2, 2024

डीजल-पेट्रोल नहीं हेलीकॉप्टर में यूज होता है ये खास तेल, आज जान लीजिए

Vishal Mathel

आसमान में उड़ते हुए हेलीकॉप्टर को देखकर मन में कई सारे सवाल आते हैं।

Credit: istock

कई लोगों के दिमाग में सवाल आता है कि हेलीकॉप्टर पेट्रोल से उड़ता है या डीजल से।

Credit: istock

गलत हैं दोनों जवाब

ये दोनों ही जवाब गलत हैं क्योंकि हेलीकॉप्टर में पेट्रोल और डीजल दोनों का ही इस्तेमाल नहीं होता है।

Credit: istock

हेलीकॉप्टर का फ्यूल

हेलीकॉप्टर या किसी भी जेट में खास तरह का जेट फ्यूल डाला जाता है। इस फ्यूल को एविएशन टरबाइन फ्यूल ATF या एविएशन केरोसिन कहा जाता है।

Credit: istock

एविएशन टरबाइन फ्यूल

यह तेल खासतौर पर उड़ान के लिए डिजाइन किए गए इंजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है।

Credit: istock

डीजल या पेट्रोल का उपयोग क्यों नहीं?

पेट्रोल और डीजल में वह ऊर्जा घनत्व नहीं होता जो एविएशन फ्यूल में होता है। डीजल या पेट्रोल हेलीकॉप्टर इंजन को इतनी पावर नहीं दे पाएंगे के वह उड़ पाए।

Credit: istock

सुरक्षा भी है जरूरी

एविएशन फ्यूल की फ्रीजिंग पॉइंट और फ्लैश पॉइंट बेहतर होते हैं, जिससे यह उंचाई और विभिन्न तापमानों पर स्थिर रहता है।

Credit: istock

फ्यूल की कीमत​

इस फ्यूल की कीमत की बात करें तो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर अलग-अलग कीमत होती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: सर्दियों में अंडे खाने से पहले, ऐसे करें असली-नकली की पहचान