Jan 22, 2023

BY: Aditya Singh

Whatsapp का नया फीचर, तारीख से चेक करें पुराने Messages

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए तोहफा

व्हाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को एक के बाद एक फीचर्स उपलब्ध करवाता रहता है। हाल ही में व्हाट्सऐप पर एक नया अपडेट आया है, यूजर्स अब तारीख से अपने पुराने मैसेजेस चेक कर सकेंगे।

Credit: Timesnow Hindi

प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड

हालांकि इसके लिए पहले आपको प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा।

Credit: Timesnow Hindi

अपडेट हो जाएगा फीचर

व्हाट्सऐप अपडेट के बाद आपके व्हाट्सऐप पर ये फीचर अपडेट हो जाएगा। इसके बाद आप तारीख से मैसेजेस चेक कर सकेंगे।

Credit: Timesnow Hindi

कीवर्ड्स की नहीं जरूरत

इससे पहले हम कीवर्ड के माध्यम से मैसेजेस चेक करते थे, लेकिन अब डेट एंटर करते ही संबंधित व्यक्ति की चैट आपके सामने आ जाएगी।

Credit: Timesnow Hindi

चैट्स ढूंढना आसान

इससे पुरानी चैट्स को ढूंढने में आसाना होगी आप एक क्लिक से उस तारीख की पूरी चैट पढ़ सकेंगे।

Credit: iStock

गूगल प्ले स्टोर से करें अपडेट

इसके लिए सबसे पहले आपको गगूल प्ले स्टोर पर जाना है, यहां से आप नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं या इसे अपडेट कर सकते हैं।

Credit: iStock

पुराने फीचर्स ऐसे ही बने रहेंगे

बता दें अपडेट के बाद पुराने फीचर्स ऐसे ही रहेंगे। यहां आपको स्टेटस हाइड करने व खुद को मैसेज भेजने का शॉर्टकट तरीका मौजूद रहेगा।

Credit: iStock

शो नही हो रहा ये वर्जन

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि प्ले स्टोर पर अभी ये वर्जन शो नहीं हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही आपको ये वर्जन शो हो जाएगा।

Credit: iStock

किसी दूसरे ऐप से ना करें अपडेट

ध्यान रहे प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से ही वर्जन डाउनलोड या अपडेट करें, किसी दूसरी वेबसाइट से ना करें।

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर खो गया है आपका Pan Card, तो ऐसे करें डाउनलोड

ऐसी और स्टोरीज देखें