Mar 3, 2023
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसके बाद Google Meet और Zoom जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म की टेंशन बढ़ सकती है।
Credit: BCCL
अभी तक यह फीचर Google Meet और Zoom जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद था लेकिन अब वॉट्सऐप भी इस फीचर को देने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप जल्द अपने यूजर्स को ग्रुप कॉलिंग शेड्यूल फीचर का मौका देने वाला है।
WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप टीम नए बटन पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स ग्रुप कॉलिंग को शेड्यूल कर पाएंगे।
यह फीचर टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम में इनरोल करने वाले और वॉट्सऐप बीटा 23.4.0 वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए होगा।
वॉट्सऐप का नया फीचर ऑडियो और वीडियो दोनों मोड के लिए रहेगा। इस कॉलिंग मैसेज का नोटिफिकेशन ग्रुप में मौजूद सभी यूजर्स को पहुंचाएगा।
ग्रुप कॉलिंग शेड्यूल फीचर में रिमाइंडर का भी फीचर होगा, जिसकी मदद से यूजर्स मीटिंग के लिए पहले से तैयार रहेंगे।
अभी तक यह फीचर Google Meet और Zoom जैसे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद था।
जल्द ही वॉट्सऐप में एक अलग ग्रुप बटन मिलेगा, जिस पर टैप करके कॉलिंग मैसेज को शेड्यूल की जा सकेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स