Feb 5, 2023

BY: Aditya Singh

अब बिना टाइप किये Whatsapp पर करें चैटिंग और कॉलिंग, देखें न्यू अपडेट

सबसे ज्यादा यूज होने वाला मैसेजिंग ऐप

व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला मैसेजिंग ऐप है।

Credit: istock

बिना टाइप किए चैटिंग और कॉलिंग

अब आप वॉट्सऐप पर बिना टाइप किए ना केवल मैसेज कर सकते हैं बल्कि ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।

Credit: istock

गूगल असिस्टेंट इनेबल करना जरूरी

हालांकि इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Assistant ka इनेबल करना होगा।

Credit: istock

कैसे करें इनेबल

इसके लिए सबसे पहले सेटिंग पर जाकर ऐप्स पर क्लिक करें।

Credit: istock

नीचे स्क्रॉल कर असिस्टेंट पर करें क्लिक

नीचे स्क्रॉल कर असिस्टेंट पर क्लिक करें। यदि Google Assistant ऑफ है तो इसे ऑन करें।

Credit: istock

हे गूगल कहें

बता दें गूगल असिस्टेंट को ऑन करने के लिए आपको हे गूगल कहना होगा।

Credit: istock

मैसेजिंग व कॉलिंग आसान

Google Assiatant ऑन हो जाने के बाद आप इसे किसी को मैसेजेस भेजने व वीडियो कॉलिंग के लिए कह सकते हैं।

Credit: istock

बिना टाइप किये चैटिंग

इस प्रकार आप बिना टाइप किये ग्रुप चैट या फिर चैटिंग कर सकते हैं।

Credit: istock

आईफोन में अलग फीचर

हालांकि ध्यान रहे iPhone में इसका तरीका अलग होता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब Instagram पर Blue Tick पाना आसान, देखें स्टेप बाय स्टेप

ऐसी और स्टोरीज देखें