Whatsapp का नया वीडियो मोड फीचर, कर सकेंगे हैंड फ्री रिकॉर्डिंग

Feb 1, 2023

By: Aditya Singh

वॉट्सऐप

मेसेजिंग ऐप्स वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को एक के बाद एक नये फीचर्स उपलब्ध करवा रहा है।

Credit: istock

वॉट्सऐप का नया और शानदार फीचर

वहीं वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए एक बेहद शानदार फीचर लेकर आया है। अब आपको वीडियो शेयर करने के लिए रिकॉर्डिंग के लिए कैमरे पर नहीं जाना होगा।

Credit: istock

नया वीडियो रोल आउट

अब एंड्रॉयड डिवाइस में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के वालों के लिए कंपनी ने नया वीडियो मोड रोल आउट दिया है।

Credit: istock

वीडियो रिकॉर्ड कर डायरेक्ट शेयर

आप यहां से वीडियो रिकॉर्ड कर डायरेक्ट शेयर कर सकते हैं।

Credit: istock

हाई क्वालिटी में होगी रिकॉर्डिंग

बता दें इससे पहले यूजर्स को फोटो क्लिक करने के लिए शटर बटन पर क्लिक करना होता था, वहीं वीडियो के लिए शटर पर टैप एंड होल्ड करके रखना होता था।

Credit: istock

वीडियो के लिए नहीं करना होगा टैप

हालांकि अब ये झंझट खत्म हो गई है। अब आपको फोटो क्लिक करने व वीडियो के लिए टैप नहीं करना होगा।

Credit: istock

अपडेट करना होगा वॉट्सऐप

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना वॉट्सऐप अकाउंट अपडेट करना होगा।

Credit: istock

कैसे करें अपडेट

अपडेट करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं।

Credit: istock

डायरेक्ट अपडेट करें

यहां से आप अपना अकाउंट डायरेक्ट अपडेट कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: अब आधार नंबर से कर सकेंगे Transaction, ओटीपी व यूपीआई का झंझट खत्म

Find out More