इस नोट पर पहली बार छपी थी बापू की तस्वीर, आजादी के बाद भी करना पड़ा इंतजार

Rohit Ojha

Oct 1, 2023

आजाद हुआ भारत

भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली, लेकिन गणतंत्र 26 जनवरी 1950 को बना।

Credit: iStock

नहीं छपती थी गांधी की फोटो

तब रिजर्व बैंक प्रचलित करेंसी नोट ही जारी कर रहा था, महात्मा गांधी की फोटो नोट पर नहीं छपती थी।

Credit: iStock

पहली बार छपी फोटो

साल 1969 में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर उनके सम्मान में उनकी तस्वीर नोट पर पहली बार छापी गई।

Credit: iStock

कितने रुपये के नोट पर छपी फोटो

महात्मा गांधी की तस्वीर सबसे पहले 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये के नोट पर छपी।

Credit: iStock

1 रुपये के नोट

इसमें गांधीजी सेवाग्राम में बैठे दिखाई दे रहे थे और 1 रुपये के नोट में चेहरे को फोकस करती तस्वीर छपी थी।

Credit: iStock

500 रुपये का नोट

अक्टूबर 1987 में रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नोट जारी किया जिसमें महात्मा गांधी का स्माइलिंग पोर्ट्रेट शामिल किया गया।

Credit: iStock

महात्मा गांधी सीरीज

1996 में रिजर्व बैंक ने कई सारे सुरक्षा फीचर्स के साथ 'महात्मा गांधी सीरीज' के नए करेंसी नोट जारी किए।

Credit: iStock

1000 रुपये का नोट

RBI 9 अक्टूबर 2000 को नई सीरीज में 1000 रुपये का नोट महात्मा गांधी की तस्वीरों के साथ जारी किया।

Credit: iStock

नए कलर के नोट

इसी तरह, 18 नवंबर 2000 को 500 रुपये के नए कलर के नोट भी महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ जारी हुए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर भी मिलेगा पूरा पैसा, 24-48 घंटे का नहीं पड़ेगा फर्क

ऐसी और स्टोरीज देखें