Oct 1, 2023
भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली, लेकिन गणतंत्र 26 जनवरी 1950 को बना।
Credit: iStock
तब रिजर्व बैंक प्रचलित करेंसी नोट ही जारी कर रहा था, महात्मा गांधी की फोटो नोट पर नहीं छपती थी।
Credit: iStock
साल 1969 में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर उनके सम्मान में उनकी तस्वीर नोट पर पहली बार छापी गई।
Credit: iStock
महात्मा गांधी की तस्वीर सबसे पहले 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये के नोट पर छपी।
Credit: iStock
इसमें गांधीजी सेवाग्राम में बैठे दिखाई दे रहे थे और 1 रुपये के नोट में चेहरे को फोकस करती तस्वीर छपी थी।
Credit: iStock
अक्टूबर 1987 में रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नोट जारी किया जिसमें महात्मा गांधी का स्माइलिंग पोर्ट्रेट शामिल किया गया।
Credit: iStock
1996 में रिजर्व बैंक ने कई सारे सुरक्षा फीचर्स के साथ 'महात्मा गांधी सीरीज' के नए करेंसी नोट जारी किए।
Credit: iStock
RBI 9 अक्टूबर 2000 को नई सीरीज में 1000 रुपये का नोट महात्मा गांधी की तस्वीरों के साथ जारी किया।
Credit: iStock
इसी तरह, 18 नवंबर 2000 को 500 रुपये के नए कलर के नोट भी महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ जारी हुए।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स