Oct 4, 2024

कितने टन का होता है मेट्रो में लगा AC, पल भर में सुखा देता है पसीना

Pawan Mishra

मेट्रो बनी लाइफलाइन

जिस तरह लोकल ट्रेनों को मुंबई की लाइफलाइन कहा जाता है वैसे ही मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी है।

Credit: iStock

रोजाना लाखों लोग

रोजाना लाखों लोग मेट्रो से अपना सफर तय करते हैं और अपनी मंजिल तक सुरक्षित और आरामदायक तरीके से पहुंचते हैं।

Credit: iStock

जबरदस्त कूलिंग

मेट्रो का AC बहुत ही जबरदस्त कूलिंग करता है और ट्रेन में बैठने के बाद कुछ ही देर में आपका पसीना सुखाकर आपको शानदार कूलिंग मिलती है।

Credit: iStock

5सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मेट्रो में लगा AC कितने टन का होता है?

Credit: iStock

48 डिग्री में कूलिंग

मेट्रो में लगा AC इतना कारगर होता है कि यह बाहर 48 से 58 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर भी कोच में 25 डिग्री का तापमान बनाये रख सकता है।

Credit: iStock

कितने टन की क्षमता

मेट्रो में मौजूद AC की क्षमता 12 टन होती है और यह 42.2 किलोवाट बिजली का इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

एक घंटे में

इस तरह एक घंटे के भीतर मेट्रो का AC लगभग 42 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

काफी एडवांस्ड

मेट्रो का AC बहुत ही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस होता है और इसमें सेंसर लगे होते हैं जो कोच में मौजूद नमी, तापमान अदि को मापकर तापमान कण्ट्रोल करते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मकान मालिक भी खाली नहीं करवा सकते कमरा, जानिए क्या है नियम