डीजल-पेट्रोल या फिर कुछ और... हेलीकॉप्टर में कौन सा तेल डाला जाता है?

Rohit Ojha

Dec 3, 2023

हेलीकॉप्टर को लेकर सवाल

हेलीकॉप्टर को आसमान उड़ता देख हम सभी के मन में कई सवाल उठते हैं।

Credit: iStock

फ्यूल

कई सवालों में से एक सवाल ये भी होता है कि आखिर हेलीकॉप्टर में कौन सा फ्यूल डाला जाता है।

Credit: iStock

जेट फ्यूल

हेलीकॉप्टर या किसी भी जेट में खास तरह का जेट फ्यूल डाला जाता है।

Credit: iStock

​एविएशन टरबाइन फ्यूल

इस फ्यूल को एविएशन टरबाइन फ्यूल ATF या एविएशन केरोसिन कहा जाता है।

Credit: iStock

कमर्शियल एयर ट्रांसपोर्ट

एविएशन टरबाइन फ्यूल को कमर्शियल एयर ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

1 लीटर तेल फ्यूल

हेलीकॉप्टर को 1 मिल तक उड़ने के लिए 1 गैलन फ्यूल की जरूरत पड़ती है। यानी 1 लीटर तेल में यह 3-4 किलोमीटर उड़ सकता है।

Credit: iStock

हेलीकॉप्टर का माइलेज​

हेलीकॉप्टर का माइलेज उसकी साइज, स्पीड, उड़ान क्षमता और भार क्षमता पर निर्भर करता है।

Credit: iStock

ईंधन की खपत

आमतौर पर एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर 1 घंटे में 50 से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है।

Credit: iStock

फ्यूल की कीमत​

इस फ्यूल की कीमत की बात करे तो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर अलग-अलग कीमत होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रेल यात्रा के लिए लोअर बर्थ किसे और कब मिलती है? जानिए पूरा प्रोसेस

ऐसी और स्टोरीज देखें