Dec 3, 2023
हेलीकॉप्टर को आसमान उड़ता देख हम सभी के मन में कई सवाल उठते हैं।
Credit: iStock
कई सवालों में से एक सवाल ये भी होता है कि आखिर हेलीकॉप्टर में कौन सा फ्यूल डाला जाता है।
Credit: iStock
हेलीकॉप्टर या किसी भी जेट में खास तरह का जेट फ्यूल डाला जाता है।
Credit: iStock
इस फ्यूल को एविएशन टरबाइन फ्यूल ATF या एविएशन केरोसिन कहा जाता है।
Credit: iStock
एविएशन टरबाइन फ्यूल को कमर्शियल एयर ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
हेलीकॉप्टर को 1 मिल तक उड़ने के लिए 1 गैलन फ्यूल की जरूरत पड़ती है। यानी 1 लीटर तेल में यह 3-4 किलोमीटर उड़ सकता है।
Credit: iStock
हेलीकॉप्टर का माइलेज उसकी साइज, स्पीड, उड़ान क्षमता और भार क्षमता पर निर्भर करता है।
Credit: iStock
आमतौर पर एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर 1 घंटे में 50 से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है।
Credit: iStock
इस फ्यूल की कीमत की बात करे तो डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर अलग-अलग कीमत होती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स