Sep 16, 2024

चिप्स के पैकेट में भरी होती है कौन सी गैस, क्या है खाने से नाता

Pawan Mishra

​आमतौर पर

आमतौर पर चिप्स का पैकेट खोलते ही उसमें से हवा निकलती है और लोगों की शिकायत होती है कि पैकेट में इतनी हवा होती ही क्यों है?

Credit: iStock

लोग चाहते हैं​

लोग चाहते हैं कि पैकेट को पूरी तरह चिप्स से ही भर दिया जाए और उनमें गैस न हो।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चिप्स के पैकेट में भरी यह गैस कौन सी गैस होती है और इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं?

Credit: iStock

​खराब हो जाएंगे चिप्स

कमाल की बात ये है कि अगर चिप्स के पैकेट में यह गैस न हो तो चिप्स खराब हो जायेंगे और खाने लायक नहीं बचेंगे।

Credit: iStock

कौन सी गैस है ये?

ये गैस कोई और नहीं, बल्कि नाइट्रोजन गैस है। पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा नाइट्रोजन गैस ही मौजूद है।

Credit: iStock

चिप्स के पैकेट में क्यों?​

दरअसल चिप्स ही नहीं ज्यादातर ‘रेडी टू ईट’ खानों के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरी होती है।

Credit: iStock

​क्या करती है ये गैस?

दरअसल यह गैस पैकेट में मौजूद खाने की चीज को फ्रेश बनाए रखती है और उसे खराब नहीं होने देती।

Credit: iStock

पैकेट के अलावा

पैकेट के अलावा नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल कारों और बाइकों के पहियों में भी होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एक ही पटरी पर चल रही दो ट्रेनों के बीच कितना होता है अंतर, सिग्नल का रोल जान लीजिए