Nov 21, 2024

प्रदूषण से बचने के लिए खरीद रहे हैं मास्क, जानें कौन-सा सबसे सही

Vishal Mathel

दिल्ली और वायु प्रदूषण

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र प्रदूषण की मार झेल रहा है। ऐसे में सभी को घरों से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने की सलाह दी गई है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 500 के पार है।

Credit: Times Now Digital

वायु प्रदूषण के नुकसान

वायु प्रदूषण के कारण फेफड़ों की समस्या, आंखों में इंफेक्शन और जलन के अलावा हृदय रोग और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा हो सकता है। ​​

Credit: Times Now Digital

कौन-सा मास्क सही

मार्केट में N-95 से लेकर सर्जिकल मास्क तक मास्क बिक रहे हैं, लेकिन आपके लिए कौन-सा सही है। इसकी जानकारी हम यहां दे रहे हैं।

Credit: Times Now Digital

N95 मास्क

N95 मास्क को कोविड-19 और पॉल्यूशन जैसी स्थितियों के लिए अच्छा माना जाता है। इलमें 'N' एक रेस्पिरेटरी रेटिंग लेटर क्लास है। यानी यह ऑयल बेस्ड पार्टिकल्स को फिल्टर नहीं करता है।

Credit: Times Now Digital

कपड़े के मास्क

केवल बड़े कणों को रोकता है और यह प्रदूषण या वायरस के लिए उपयुक्त नहीं है। ऐसे में यदि आप कपड़े का मास्क ले रहे हैं तो यह कम से कम 3 लेयर का होना चाहिए।​​

Credit: Times Now Digital

डिस्पोजेबल मास्क

डिस्पोजेबल मास्क या सर्जिकल मास्क कम समय के लिए उपयोगी हो सकते हैं। लेकिन यह भी गंभीर वायु प्रदूषण के लिए उपयोगी नहीं हैं।

Credit: Times Now Digital

एंटी-पॉल्यूशन मास्क (वॉल्व वाले)

इस तरह के मास्क पॉल्यूशन के लिए सही माने जाते हैं, क्योंकि इसमें सांस लेने में आसानी के लिए वाल्व सिस्टम होता है। इसमें नमी कम बनती है, लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए आरामदायक होते हैं।

Credit: Times Now Digital

FFP मास्क (FFP1, FFP2, FFP3)

FFP1 80% कणों को रोकता है। वहीं FFP2- 94% कणों को रोकता है (N95 के बराबर) और FFP3, 99% कणों को रोकता है (N99 के बराबर)। पॉल्यूशन के लिए इन मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन यात्रा से पहले पता होना ही चाहिए रेलवे के ये 7 नियम, नहीं लगेगा जुर्माना