Jan 7, 2024

​फ्लाइट में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी होती है, प्लेन क्रैश में क्या बच सकती है जान

Rohit Ojha

मनपसंद सीट

फ्लाइट बुक करते समय ज्यादातर लोग अपनी मनपसंद की सीट पाने का जुगाड़ लगाते हैं।

Credit: iStock

विंडो सीट

फ्लाइट में लोग विंडो सीट, लेगरूम या वॉशरूम के पास की सीट को प्राथमिकता देते हैं।

Credit: iStock

सबसे सुरक्षित सीट कौन सी

लेकिन क्या कभी फ्लाइट बुक करते समय आपने ये सोचा है कि प्लेन में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी है?

Credit: iStock

हवाई यात्रा सुरक्षित

किसी भी तरह के नजीते पर जाने से पहले आप जान लें कि हवाई यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Credit: iStock

​दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट​

1989 में जब यूनाइटेड फ्लाइट 232 सिओक्स सिटी आयोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, 269 लोगों में से 184 दुर्घटना में बच गए थे।

Credit: iStock

सर्वे

जीवित बचे लोगों में से ज्यादातर प्रथम श्रेणी में पीछे, सामने की ओर बैठे थे। फिर भी अमेरिकी पत्रिका TIME के एक सर्वे किया।

Credit: iStock

सबसे सेफ सीट

इसमें 35 वर्षों के आंकड़ों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि फ्लाइट की पीछे की मिडिल सीट की मृत्यु दर सबसे कम 28 फीसदी थी।

Credit: iStock

बीच की सीट

जबकि बीच के सीटों में यह संख्या 44 फीसदी थी। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए हवाई जहाजों को बहुत मजबूत बनाया जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में 1 किलो आटा कितने रुपये में मिलता है, जानें भारत से कितना सस्ता या महंगा