फ्लाइट में कौन होता BOSS, एयर होस्टेस किसको करती हैं रिपोर्ट

Rohit Ojha

Apr 26, 2024

​एयरलाइंस में पोस्ट

एयरलाइंस में हजारों कर्मचारी काम करते हैं। क्या कभी सोचा है यहां पोस्ट कैसे होते हैं।

Credit: iStock

दो ग्रुप

एयरक्राफ्ट क्रू को दो ग्रुप में बांटा गया है- कॉकपिट क्रू और केबिन क्रू।

Credit: iStock

विमान चालक दल

एक विमान चालक दल के रूप में कॉकपिट में कैप्टन या पायलट फर्स्ट और सेकेंड ऑफिसर होता है।

Credit: iStock

फर्स्ट ऑफिसर

सीनियर फर्स्ट ऑफिसर या को-पायलट। अगर विमान बड़ा है एक फर्स्ट ऑफिसर होता है।

Credit: iStock

ऑब्जर्वर या इंजीनियर

इसके बाद ऑब्जर्वर या इंजीनियर का पद होता है। ये सार कॉकपिट क्रू होते हैं।

Credit: iStock

​केबिन सर्विस डायरेक्टर

केबिन सर्विस डायरेक्टर, पर्सर/इन्फलाइट मैनेजर/चेक होस्टेस/ इन्फलाइट ऑब्जर्वर।

Credit: iStock

​एयर होस्टेस

ग्रेड वन क्रू, फिर ग्रेड टू क्रू। इसके बाद एयर होस्टेस ( अगर कोई ग्रेडिंग नहीं है तो)

Credit: iStock

​नई ज्वाइंनिंग

आखिर में ट्रेनिंग वाले कर्मचारी होते हैं, जिनकी नई ज्वाइंनिंग होती है।

Credit: iStock

​बेस मैनेजर

सभी केबिन क्रू बेस स्टेशन पर हेड इनफ्लाइट की लीडरशिप में अपने बेस मैनेजर को रिपोर्ट करते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 20,000 में चाहिए स्प्लिट AC, ये हैं फुल पैसा वसूल ऑप्शंस

ऐसी और स्टोरीज देखें