1 लीटर तेल-घी, वजन में क्यों नहीं होते 1 किलो, खरीदने से पहले समझें हिसाब-किताब

Pawan Mishra

Jan 14, 2025

तेल-घी

तेल और घी का इस्तेमाल लगभग सभी भारतीय घरों में होता है।

Credit: iStock

1 लीटर के हिसाब से

अक्सर घरों में तेल और घी 1 लीटर के हिसाब से खरीदकर लाया जाता है।

Credit: iStock

देखा होगा

घी के पैकेट या तेल की बोतल पर आपने अक्सर देखा होगा कि इनका वजन पूरा एक किलो नहीं होता है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

1 लीटर लगभग 1 किलोग्राम के बराबर होता है फिर तेल और घी के 1 लीटर के पैकेट का वजन पूरा 1 किलो क्यों नहीं होता?

Credit: iStock

डेंसिटी का खेल

ये सारा खेल डेंसिटी का है और इस वजह से ही 1 लीटर तेल की बोतल का वजन सिर्फ 910 ग्राम होता है।

Credit: iStock

पानी से ज्यादा डेंसिटी

घर में इस्तेमाल होने वाली तेल की डेंसिटी असल में पानी से ज्यादा होती है जिस वजह से 1 लीटर तेल 1 किलो वजन के बराबर नहीं होता।

Credit: iStock

1 किलो तेल 1 लीटर से ज्यादा

अगर तेल को 1 किलो वजन के हिसाब से तौला जाए तो यह 1.1 लीटर होगा, मतलब 1 लीटर से 100 ग्राम ज्यादा होगा।

Credit: iStock

1 लीटर घी कितना होता है

वहीं 1 लीटर घी का वजन 920 ग्राम होता है। अगर 1 किलो वजन के हिसाब से घी तौला जाए तो यह 1.2 लीटर होगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बड़े काम का है ये AI चैटबॉट, आधार कार्ड खो जाए या चाहिए PVC हर समस्या का हल

ऐसी और स्टोरीज देखें