Dec 25, 2024

प्लेन में होता है ‘सीक्रेट रूम’, एयर होस्टेस करती हैं ये ‘खास काम’

Pawan Mishra

हवाई जहाज

हवाई जहाज को दुनिया की सबसे सुरक्षित यात्रा का तरीका माना जाता है और लोग जीवन में एक बार हवाई यात्रा जरूर करना चाहते हैं।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में एक सीक्रेट रूम भी होता है? आइये आज आपको इस सीक्रेट रूम के बारे में बताते हैं।

Credit: iStock

एयर होस्टेस और क्रू मेम्बर

यह सीक्रेट रूम खासतौर पर एयर होस्टेस और क्रू मेम्बर्स के लिए ही बनाया गया होता है।

Credit: iStock

क्या करते हैं?

अब आप सोच रहे होंगे कि एयर होस्टेस और क्रू मेम्बर के लिए ही यह सीक्रेट रूम क्यों होता है और यह किस काम आता है?

Credit: iStock

थकाऊ जॉब

एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स की जॉब काफी थकाऊ और लंबी होती है और कई बार तो 12-14 घंटों तक उन्हें जॉब करनी पड़ती है।

Credit: iStock

आराम के लिए

लंबी दूरी की फ्लाइट में काम करने वाली एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स के आराम के लिए यह सीक्रेट रूम होता है।

Credit: iStock

क्या होता है?

दरअसल इस सीक्रेट रूम में बेड लगे होते हैं ताकि एयर होस्टेस और क्रू मेम्बर आराम कर सकें और यह प्लेन के अंत में होता है।

Credit: iStock

तैयार होने के लिए

इतना ही नहीं, एयर होस्टेस तैयार होने के लिए भी इस सीक्रेट रूम का इस्तेमाल करती हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फलों के ऊपर क्यों लगाते हैं स्टीकर, खरीदने से पहले जान लें ये ‘सीक्रेट’