कार-बाइक खरीदते समय क्यों मिलती है 2 चाबी, हंसिए मत सही वजह जान लेंगे तो बचेंगे लाखों

Prashant Srivastav

Aug 18, 2023

हंसिए मत

आम तौर आप यही सोचेंगे कि ये क्या सवाल हुआ, दो चाबी से बैक अप रहता है। लेकिन केवल ऐसा नहीं है, कंपनियों के 2 चाबी देने के पीछे बड़ा रहस्य है।

Credit: iStock

खोने पर मुश्किल खड़ी हो सकती है।

अगर आपकी एक चाबी खो जाए, तो उसका नुकसान आपको इंश्योरेंस क्लेम में उठाना पड़ सकता है।

Credit: iStock

कार चोरी होने पर आती है काम

असल में जब कार चोरी होती है, तो उस वक्त दूसरी चाबी बेहद काम वाली बन जाती है।

Credit: iStock

कंपनियां मांगती हैं दूसरी चाबी

कार या बाइक चोरी होने पर कंपनियां इंश्योरेंस क्लेम के दौरान दूसरी चाबी मांगती हैं। और चाबी नहीं होने पर परेशानी खड़ी हो जाती है।

Credit: iStock

रिजेक्ट हो सकता है क्लेम

असल में दूसरी चाबी नहीं दिखाने पर यह मानती है कि कार-बाइक ओनर लापरवाह है। इसीलिए उसकी गाड़ी चोरी हुई है। ऐसे में क्लेम लेने में मुश्किल आती है। कुछ मामलों में तो क्लेम रिजेक्ट भी हो सकता है।

Credit: iStock

कहीं से भी न बनवाएं डुप्लीकेट चाबी

ऐसे में अगर चाबी खो जाए, स्ट्रीट वेंडर से चाबी बनवाने की जगह कंपनी के पास जाए और उसकी सलाह के अनुसार चाबी बनवाएं और उसकी रसीद भी संभाल कर रखें।

Credit: iStock

चोरी से बचने के लिए करें ये काम

कार-बाइक चोरी से बचने के लिए एंटी थेफ्ट डिवाइस बेहद कारगर उपाय हैं। इनका यूज करें। इससे कार-बाइक चोरी का रिस्क कम हो जाता है।

Credit: iStock

FIR से न करें परहेज

बेहतर प्रूफ के लिए कार चोरी की एफआईआर तुरंत कराएं। जो क्लेम के समय आपके काम आएगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस मंदिर में प्रसाद में मिलते हैं सोने-चांदी के गहने, लगता है कुबेर का दरबार

ऐसी और स्टोरीज देखें