Jul 20, 2023

​हवाई जहाज में पायलट और को-पायलट को क्यों नहीं देते हैं एक जैसा खाना​

Ravi Vaish

किसी भी हवाई जहाज को चलाने के लिए प्लेन में दो पायलट मौजूद होते हैं

Credit: unsplash

एक चीफ पायलट और दूसरा सहयोगी पायलट या को-पायलट भी होता है

Credit: unsplash

​हवाई जहाज में दो पायलट होने की वजह यात्रियों की सुरक्षा को माना जाता है​

Credit: unsplash

IRCTC Wake Up Alarm

दोनों पायलटों को एक ही समय में खाने के लिए अलग अलग भोजन दिया जाता है

Credit: unsplash

यह सुनकर आप हैरान रह गए होंगे लेकिन इसके पीछे वजह है

Credit: unsplash

हवाई जहाज में मौजूद दोनों पायलटों को अलग अलग खाना दिया जाता है

Credit: unsplash

बताते हैं कि दोनों पायलट का खाना अलग अलग जगह तैयार किया जाता है

Credit: unsplash

ऐसा करने की मुख्य वजह हवाई जहाज में मौजूद लोगों की सुरक्षा है

Credit: unsplash

पायलटों के बीमार होने की संभावना को सीमित करने के लिए के लिए ऐसा करते हैं

Credit: unsplash

​इसलिए पायलट और को-पायलट को अलग-अलग खाना सर्व किया जाता है​

Credit: Twitter

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एयरलाइंस कंपनियां इसमें जरा सा भी रिस्क नहीं लेती हैं

Credit: unsplash

कुछ एयरलाइंस ने पहल की है और कॉकपिट क्रू के लिए पूरी तरह से अलग भोजन तैयार करती हैं

Credit: unsplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कागज के टुकड़े से चेक कर लेंगे पेट्रोल की मिलावट,करना होगा 2 मिनट का इंतजार

ऐसी और स्टोरीज देखें