Jul 7, 2023

रात में तेज क्यों चलती हैं ट्रेन, वजह इतनी सिंपल कि नहीं कर पाएंगे यकीन

Ashish Kushwaha

भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है

Credit: IStock

अमेरिका में 2.50 लाख किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क है जिसके बाद चीन, रूस, भारत का नंबर आता है

Credit: IStock

Tomato on Fire

दिनों-दिन भारतीय रेल की गति बढ़ रही है और अब बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है

Credit: IStock

आम तौर पर रात में ट्रेन दिन की तुलना में तेज चलती है

Credit: IStock

रात में रेलवे ट्रैक पर कोई मेंटेनेंस का काम भी नहीं होता है

Credit: IStock

ऐसे में लोको पायलट को ट्रेन की स्पीड कम करने की जरूरत नहीं पड़ती

Credit: IStock

दिनों-दिन भारतीय रेल की गति बढ़ रही है

Credit: IStock

दिन में पैसेंजर ट्रेने चलते हैं उनके स्टॉपेज ज्यादा होते हैं

Credit: IStock

​रात में लंबी दूरी की ट्रेन चलती हैं और उनके स्टॉपेज कम होते हैं

Credit: IStock

इसके चलते रात में ट्रेन की स्पीड अधिक रहती है

Credit: IStock

Thanks For Reading!

Next: इस AC में लगे हैं पहिए, जहां चाहो ले जाओ, कीमत पर नहीं होगा यकीन