Oct 19, 2023
सफेद कपड़े वक्त के साथ-साथ अपनी चमक खो देते हैं और इनमें पीलापन आने लगता है।
Credit: iStock
इसके पीछे सबसे आम कारण यह है कि दाग लगना या फिर ठीक से धुलाई नहीं होना।
Credit: iStock
हालांकि, आप घरेलू तरीके से ही सफेद कपड़े पर आए पीलापन को आसानी से दूर कर सकते हैं।
Credit: iStock
केवल एक नींबू की मदद से आप अपने कपड़ों का पीलापन भी दूर कर सकते हैं।
Credit: iStock
एक बर्तन में पानी को उबालें, फिर उसमें नींबू का रस डालकर 2 से 3 मिनट के लिए दोबारा चूल्हे पर रख दें।
Credit: iStock
इसके बाद गर्म पानी में अपने कपड़ों को एक घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें या फिर डिटर्जेंट में उस नींबू के रस को डाल लें।
Credit: iStock
बेकिंग सोडा भी काम की चीज है। पानी और बेकिंग सोडा को 4: 1 के अनुपात में मिलाएं और पीले कपड़ों को उसमें भिगो दें।
Credit: iStock
करीब एक घंटे के लिए इन कपड़ों को ऐसे ही छोड़ दें। कुछ समय बाद कपड़ों को नॉर्मल पानी से धो डालें।
Credit: iStock
ऐसा करने से आपके डल सफेद कपड़ों की चमक वापस आ जाएगी। नींबू और बेकिंग सोडा बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स