सफेद कपड़े क्यों होने लगते हैं पीले, घरेलू तरीके से दूर हो जाएगा ये रंग​

Rohit Ojha

Oct 19, 2023

सफेद कपड़ों में पीलापन

सफेद कपड़े वक्त के साथ-साथ अपनी चमक खो देते हैं और इनमें पीलापन आने लगता है।

Credit: iStock

पीलापन के कारण

इसके पीछे सबसे आम कारण यह है कि दाग लगना या फिर ठीक से धुलाई नहीं होना।

Credit: iStock

घरेलू तरीका

​हालांकि, आप घरेलू तरीके से ही सफेद कपड़े पर आए पीलापन को आसानी से दूर कर सकते हैं।

Credit: iStock

कारगर साबित होगा नींबू

केवल एक नींबू की मदद से आप अपने कपड़ों का पीलापन भी दूर कर सकते हैं।

Credit: iStock

नींबू का रस

एक बर्तन में पानी को उबालें, फिर उसमें नींबू का रस डालकर 2 से 3 मिनट के लिए दोबारा चूल्हे पर रख दें।

Credit: iStock

कपड़ों को भिगो दें

इसके बाद गर्म पानी में अपने कपड़ों को एक घंटे के लिए भिगोकर छोड़ दें या फिर डिटर्जेंट में उस नींबू के रस को डाल लें।

Credit: iStock

​​बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी काम की चीज है। पानी और बेकिंग सोडा को 4: 1 के अनुपात में मिलाएं और पीले कपड़ों को उसमें भिगो दें।

Credit: iStock

कपड़ों को ऐसे धोएं

करीब एक घंटे के लिए इन कपड़ों को ऐसे ही छोड़ दें। कुछ समय बाद कपड़ों को नॉर्मल पानी से धो डालें।

Credit: iStock

नींबू और बेकिंग सोडा

ऐसा करने से आपके डल सफेद कपड़ों की चमक वापस आ जाएगी। नींबू और बेकिंग सोडा बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तकिया की भी होती है एक्सपायरी डेट, इतने समय बाद तुरंत बदल डालिए

ऐसी और स्टोरीज देखें