LPG से इतनी सड़ी हुई बदबू क्यों आती है, क्या आपको मालूम है वजह
Medha Chawla
Apr 22, 2023
रसोई गैस ने आम लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है
Credit: istock
रसोई गैस जितना सुविधाजनक है, ये उतना ही खतरनाक भी है
Credit: istock
अगर रसोई गैस का सावधानी से इस्तेमाल न किया जाए तो ये बहुत खतरनाक हो जाता है
Credit: istock
रसोई में इस्तेमाल होने वाली LPG अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ होता है
Credit: istock
मामूली-सी चिंगारी के संपर्क में आने पर भी LPG भयानक आग पकड़ सकती है
Credit: istock
यही वजह से है कि सुरक्षा के लिहाज से रसोई गैस में Mercaptan केमिकल मिलाया जाता है
Credit: istock
Mercaptan की वजह से ही रसोई गैस से सड़ी हुई बदबू आती है
Credit: istock
इस बदबू की वजह से गैस की लीकेज को तुरंत पहचान लिया जाता है और हादसे रोक लिए जाते हैं
Credit: istock
जबकि सच्चाई ये है कि LPG की अपनी कोई गंध नहीं है, ये एक स्मैल-फ्री गैस होती है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अक्षय तृतीय पर कैसे खरीदें सोना? जानें- सही तरीका
ऐसी और स्टोरीज देखें