LPG से इतनी सड़ी हुई बदबू क्यों आती है, क्या आपको मालूम है वजह

Medha Chawla

Apr 22, 2023

​रसोई गैस ने आम लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है

Credit: istock

​रसोई गैस जितना सुविधाजनक है, ये उतना ही खतरनाक भी है

Credit: istock

​अगर रसोई गैस का सावधानी से इस्तेमाल न किया जाए तो ये बहुत खतरनाक हो जाता है

Credit: istock

रसोई में इस्तेमाल होने वाली LPG अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ होता है

Credit: istock

​मामूली-सी चिंगारी के संपर्क में आने पर भी LPG भयानक आग पकड़ सकती है

Credit: istock

​यही वजह से है कि सुरक्षा के लिहाज से रसोई गैस में Mercaptan केमिकल मिलाया जाता है

Credit: istock

​Mercaptan की वजह से ही रसोई गैस से सड़ी हुई बदबू आती है

Credit: istock

इस बदबू की वजह से गैस की लीकेज को तुरंत पहचान लिया जाता है और हादसे रोक लिए जाते हैं

Credit: istock

जबकि सच्चाई ये है कि LPG की अपनी कोई गंध नहीं है, ये एक स्मैल-फ्री गैस होती है

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अक्षय तृतीय पर कैसे खरीदें सोना? जानें- सही तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें