​ट्रकों पर आखिर क्यों लिखा होता है 'HORN OK Please', इनका मतलब जानते हैं

Rohit Ojha

Jan 4, 2024

​हॉर्न ओके प्लीज

आपने ज्यादातर ट्रकों के पीछे कमल के फूल के साथ ‘हॉर्न ओके प्लीज’ लिखा दिखा होगा।

Credit: iStock

आप क्या सोचते हैं

क्या आप भी यी सोचते हैं कि यह सड़क पर साइड देने के लिए लिखा जाता है।

Credit: iStock

दो कहानियां

लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है। दरअसल, इसके पीछे 2 कहानियां हैं।

Credit: iStock

ओके नाम से साबुन

साल 1935-40 के दौर में टाटा ऑयल मिल्स कॉर्पोरेशन ने ‘ओके’ नाम का साबुन लॉन्च किया था।

Credit: iStock

कमल का फूल

इसके पैकेट पर कमल का फूल बना हुआ था। ट्रक बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने साबुन को अलग अंदाज में प्रमोट किया।

Credit: iStock

कमल के फूल के साथ OK

माना जाता है कि इस साबुन को प्रमोट करने के लिए ट्रकों पर ‘OK’ लिखा गया। साथ में कमल का फूल बनवाया गया।

Credit: iStock

डीजल की किल्लत

दूसरी कहानी दूसरे विश्व युद्ध की है। उन दिनों डीजल की किल्लत पड़ गई थी।

Credit: iStock

केरोसिन तेल

इसलिए ट्रक केरोसिन यानी मिट्‌टी के तेल से चलते थे। तब ट्रक ड्राइवर्स ने ट्रकों के पीछे ‘Horn OK please’ लिखवाया।

Credit: iStock

OK का मतलब

‘OK’ का मतलब था On Kerosene यानी ट्रक केरोसिन से चल रहा है। दूरी बनाकर रखें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या सऊदी अरब में किसी हिंदू को मिल सकती है नागरिकता, क्या है नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें