Jan 4, 2024
आपने ज्यादातर ट्रकों के पीछे कमल के फूल के साथ ‘हॉर्न ओके प्लीज’ लिखा दिखा होगा।
Credit: iStock
क्या आप भी यी सोचते हैं कि यह सड़क पर साइड देने के लिए लिखा जाता है।
Credit: iStock
लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है। दरअसल, इसके पीछे 2 कहानियां हैं।
Credit: iStock
साल 1935-40 के दौर में टाटा ऑयल मिल्स कॉर्पोरेशन ने ‘ओके’ नाम का साबुन लॉन्च किया था।
Credit: iStock
इसके पैकेट पर कमल का फूल बना हुआ था। ट्रक बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने साबुन को अलग अंदाज में प्रमोट किया।
Credit: iStock
माना जाता है कि इस साबुन को प्रमोट करने के लिए ट्रकों पर ‘OK’ लिखा गया। साथ में कमल का फूल बनवाया गया।
Credit: iStock
दूसरी कहानी दूसरे विश्व युद्ध की है। उन दिनों डीजल की किल्लत पड़ गई थी।
Credit: iStock
इसलिए ट्रक केरोसिन यानी मिट्टी के तेल से चलते थे। तब ट्रक ड्राइवर्स ने ट्रकों के पीछे ‘Horn OK please’ लिखवाया।
Credit: iStock
‘OK’ का मतलब था On Kerosene यानी ट्रक केरोसिन से चल रहा है। दूरी बनाकर रखें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स