Dec 25, 2024

फलों के ऊपर क्यों लगाते हैं स्टीकर, खरीदने से पहले जान लें ये ‘सीक्रेट’

Pawan Mishra

अक्सर देखा होगा

आपने फल खरीदते हुए अक्सर देखा होगा कि इनपर कुछ खास किस्म के स्टीकर्स लगे हुए होते हैं।

Credit: iStock

सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फलों पर लगे इन स्टीकर्स का क्या मतलब होता है?

Credit: iStock

बताते हैं क्वालिटी

फलों पर लगे कुछ स्टीकर्स पर नंबर लिखे होते हैं। ये नंबर फलों की क्वालिटी के बारे में बताते हैं।

Credit: iStock

5 नंबर का मतलब

अगर फल पर लगे स्टीकर पर 5 नंबर लिखा हुआ है तो आप समझ जाएं कि इसे ऑर्गेनिक तरीके से पकाया गया है।

Credit: iStock

4 नंबर का सीक्रेट

वहीं अगर फल पर 4 नंबर वाला स्टीकर लगा हुआ है तो आप समझ जाएं कि इस फल को केमिकल के माध्यम से पकाया गया है।

Credit: iStock

9 नंबर से शुरू है तो…

अगर फल पर लगे स्टीकर पर लिखे नंबर की शुरुआत 9 से हो रही है तो समझ जाएं कि इसे जैविक तरीके से उगाया गया है।

Credit: iStock

8 नंबर का मतलब भी

वहीं अगर फल पर लगे स्टीकर के नंबर की शुरुआत में 8 है तो समझ जाएं कि यह फल नॉन-ऑर्गेनिक है।

Credit: iStock

ये फल हैं बेहतर

अगर आप फल खरीद रहे हैं तो स्टीकर पर लिखे नंबर की मदद से जैविक तरीके से उगाए फलों को ही खरीदें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कौन-सी मशीन से तराशा जाता है हीरा, ऐसे ही नहीं होती करोड़ों में कीमत