ट्रेन के पीछे बड़ा सा X क्यों लिखा जाता है, क्या ये किसी खतरे की निशानी है
Medha Chawla
Jun 9, 2023
ओडिशा रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, जिसमें 278 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी
Credit: istock
भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं और अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं
Credit: istock
आपने ट्रेन में यात्रा की होगी या ट्रेन को गुजरते हुए देखा होगा तो एक चीज नोटिस की होगी3
Credit: istock
भारत में चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों के लास्ट डिब्बे के पीछे बड़ा X का निशान बना होता है
Credit: istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेनों के पीछे X का निशान क्यों बनाया जाता है
Credit: istock
दरअसल, X का निशान इस बात की ओर संकेत करता है कि ये ट्रेन का आखिरी डिब्बा है
Credit: istock
ये निशान आम यात्रियों के लिए तो नहीं लेकिन रेलवे के लिए बहुत जरूरी है
Credit: istock
इससे मालूम चलता है कि ट्रेन का कोई भी डिब्बा उससे अलग नहीं हुआ है
Credit: istock
किसी ट्रेन के पीछे X का निशान न दिखे तो हो सकता है कि उसके पिछले कुछ डिब्बे अलग हो गए हैं
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: क्या हीरा चाटते ही इंसान की मौत हो सकती है? ये सच है या सिर्फ कही-सुनाई बात
ऐसी और स्टोरीज देखें