Feb 20, 2023

BY: Aditya Singh

दुनिया का सबसे मजबूत मोबाइल फोन, फुल वॉटर प्रूफ

सबसे मजबूत मोबाइल फोन

आज हम आपको एक ऐसे मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2 मीटर गहरे पानी में करीब 30 मिनट से अधिक सर्वाइव कर सकता है।

Credit: Soial-Media

गिरने पर भी नहीं आई खंरोच

इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन को करीब 84 फुट की ऊंचाई से नीचे फेंका गया और फोन में एक जरा सी भी खंरोच तक नहीं आई।

Credit: Soial-Media

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

इस फोन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे मजबूत फोन के तौर पर शामिल किया गया है।

Credit: Soial-Media

कौन सा फोन

ये फोन है साल 2011 में लॉन्च किया गया Sonim XP3300

Credit: Soial-Media

ये लोग कर सकते हैं इस्तेमाल

इसे खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो कंस्ट्रक्श, माइनिंग और पब्लिक सेफ्टी जगहों पर काम करते हैं।

Credit: Soial-Media

स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास

बता दें फोन की स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है।

Credit: Soial-Media

1750 mah बैटरी

ये फोन 1750 mah की बैटरी से लैस है।

Credit: Soial-Media

ये फीचर्स

इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और FM Radio जैसी चीजें दी गई हैं।

Credit: Soial-Media

बड़े आकार के बटन

खास बात यह है कि फोन में बड़े आकार के बटन दिए गए हैं, दस्ताने पहनकर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: Soial-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Holi पर जाना है घर, आजमा लें ये ट्रिक्स, IRCTC से मिलेगी Confirm Ticket!

ऐसी और स्टोरीज देखें