ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, 2025 में बदल जाएंगे ये नियम

Dec 12, 2024

Vishal Mathel

बैंक अकाउंट से कैश निकालने के लिए ATM का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: istock

लेकिन अब आप PF अकाउंट से अपने पैसों को भी ATM से निकाल सकेंगे।

Credit: istock

EPFO मेंबर्स अगले साल यानी साल 2025 से इस सुविधा का आनंद ले सकेंगे।

Credit: istock

श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि हम इस जटिल प्रक्रिया को आसान करने वाले हैं।

Credit: istock

सिस्टम होगा बेहतर

उन्होंने कहा कि हम PF निकालने के लिए IT सिस्टम को बेहतर बना रहे हैं। इससे फास्ट और सेल्फ क्लेम में इजाफा होगा।

Credit: istock

जनवरी 2025 से आप बड़े बदलाव देखेंगे, जिसमें ATM से PF का पैसा निकालना भी शामिल है।

Credit: istock

फिलहाल PF का पैसा निकालने के लिए लंबी प्रोसेस है। जिसमें फॉर्म 19 भरना भी शामिल है।

Credit: istock

लेकिन 2025 से EPFO ग्राहक सीधे ATM से अपने पैसों को निकाल सकेंगे।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कोयले सी काली हो गई कड़ाही को चुटकियों में चमकाएं, जानें सबसे आसान तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें