Nov 18, 2024

सफर के बीच में मिल जाएगी कंफर्म ट्रेन टिकट! जान लें तरीका

Vishal Mathel

भारत और ट्रेन का सफर

भारत में लाखों-करोड़ों लोग हर दिन ट्रेन से यात्रा करते हैं। क्योंकि यह लंबे सफर के लिए सुविधाजनक होता है।

Credit: istock

कंफर्म टिकट मिलना होता है मुश्किल

ऐसे में सभी को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। खासकर जब आपको 1-2 दिन में यात्रा करना हो।

Credit: istock

मर्दों के लिए खास गैजेट्स

रेलवे देता है कई सुविधाएं

लेकिन रेलवे कंफर्म टिकट के लिए कई तरह की सुविधाएं देता है। जिसमें तत्काल टिकट और करेंट टिकट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Credit: istock

सफर के बीच में कैसे मिलेगा कंफर्म टिकट

यहां हम आपको एक तरीका बता रहे हैं जिसमें आप सफर के बीच में भी कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: istock

कैसे मिलता है कंफर्म टिकट

ट्रेन में यात्रा से 60 दिन पहले या एक दिन पहले (तत्काल) और यात्रा के दौरान भी टिकट करने की सुविधा मिलती है।

Credit: istock

करेंट टिकट का फायदा

आप यात्रा के 4 घंटे पहले करेंट टिकट के जरिए भी कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं। यदि ट्रेन में खाली सीट है तब।

Credit: istock

कैसे बुक करें करेंट टिकट

वहीं यदि आपको इमरजेंसी में यात्रा कर रहे हैं तो आप यात्रा के दौरान भी करेंट टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC ऐप या वेबसाइट की मदद लेनी होगी।

Credit: istock

बिना TTE के ही मिल जाएगा टिकट

आप तौर पर AC क्लास में आपको करेंट टिकट खाली मिल जाती हैं और आप इन टिकट को बुक कर सकते हैं और बाकी की यात्रा मजे से सीट पर बैठकर कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: किचन सिंक है जाम, आ रही मछली की गंध, चुटकियों में ऐसे पाएं छुटकारा